10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमिर खान ने पहले कहा- ‘शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है’, फिर किंग खान के घर पहुंच गए एक्टर

बॉलीवुड में आए दिन कोई न कोई विवाद सुनने को मिलता रहता है। कई ऐसे सेलेब्स हैं जिनका आपस में 36 का आंकडा देने को मिलता है एक समय था जब आमिर खान और शाहरुख खान के बीच कुछ सही नहीं था। दोनों के बीच विवाद की खबरें छाई रहती थीं।

2 min read
Google source verification
when aamir khan wrote in blog that shahrukh licking his feet

when aamir khan wrote in blog that shahrukh licking his feet

बॉलीवुड के फेमस एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दोनों ही लोगों के चहेते एक्टर्स हैं। दोनों ने ही अपनी फिल्मों और एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीता है। जहां शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान हैं। वहीं, आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट हैं। ये दोनों ही एक्टर बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं और कई बार साथ भी नजर आते हैं, लेकिन एक समय था जब दोनों एक दूसरे को फूटी आं नहीं भाते थे। अक्सर मीडिया में दोनों के द्वारा एक-दूसरे पर छींटाकशी की ख़बरें आती थीं।

आमिर खान का एक बयान 2008 में खूब वायरल हुआ था। आमिर खान उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था कि शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है।

आमिर ने अपने ब्लॉग में लिखा था, मैं एक घाटी के किनारे पेड़ के नीचे बैठा हूं। समुद्रतल से करीब 5000 फीट की ऊंचाई पर हूं। अम्मी, इरा और जुनैद मेरे बगल में हैं। शाहरुख मेरे पैर चाट रहा है और मैं उसे बीच-बीच में बिस्किट खिला रहा हूं।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'कंतारा' के लिए एक्टर ने छोड़ा नॉन वेज

इसके बाद उन्होंने इसी ब्लॉग में सफाई दी थी कि शाहरुख उनके पालतू कुत्ते का नाम है। उन्होंने लिखा था, इससे पहले कि आप किसी निष्कर्ष पर निकलें, शाहरुख हमारे कुत्ते का नाम है। यह घटना आमिर खान की फिल्म गजनी आने के वक्त हुई थी।

उन्होंने ये भी बताया था कि मैंने यह नाम नहीं रखा। यह हमारे घर के केयरटेकर का कुत्ता है। शायद शाहरुख कुछ साल पहले इस घर में शूटिंग कर रहे थे। केयरटेकर ने उसी दिन कुत्ता खरीदा और नाम शाहरुख रख दिया। ब्लॉग के आखिर में आमिर ने लिखा था कि शाहरुख एक बार फिर से मेरा अटेंशन चाह रहा है। उसमें काफी बदबू आ रही है, उसे नहाने की जरूरत है। हालांकि बाद में आमिर खान ने बाद में माफी भी मांग ली थी कि वह किसी को हर्ट नहीं करना चाहते थे।

इसके बाद इसपर किंग खान का रिएक्शन भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि, 'मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि मैं भी कई बार मजाक में ऐसी बातें कहता रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरे कारण भी किसी न किसी को परेशानी हुई होगी।'

किंग खान ने यह भी बताया कि आमिर ने नया घर लिया था पंचगनी में। केयरटेकर मेरे फैन थे और अपने कुत्ते का नाम शाहरुख रखा था। आमिर ने घर लिया तो कुत्ता विरासत में आया था। आमिर मेरे घर आए, उन्होंने कहा, ये बात मजाक में कही हो, डबल मीनिंग हो या मतलब गलत हो गया हो, मुझे लगता है तेरे बच्चों को यह बात अच्छी नहीं लगी होगी। इसलिए मैं आर्यन और सुहाना से बात करना चाहूंगा कि मैं तुम्हारे पिता का बहुत सम्मान करता हूं। मेरे कहने का मतलब वो नहीं था, लेकिन निकल गया। तो वो उन्होंने बड़प्पन दिखाया।

यह भी पढ़ें- मुश्किलों में फंसी फिल्म 'राम सेतु'