5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने रणबीर कपूर को अंकल कहने से कर दिया इंकार, जानिए क्या थी वजह

ऐश्वर्या राय ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने आराध्या से रणबीर कपूर को अंकल कहने के लिये कहा था। लेकिन आराध्या ने कुछ और ही कहा, जिसे सुनकर सब हंस पड़े।

2 min read
Google source verification
aishwarya rai

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता रणबीर कपूर बहुत लंबे समय से दोस्त हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड साझा करते हैं। रणबीर और ऐश्वर्या को साल 2016 में करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में एक साथ देखा गया था। फैंस ने स्क्रीन पर दोनों के जबरदस्त प्रदर्शन की सराहना की थी। फिल्म के सेट पर ऐश्वर्या राय अकसर अपनी बेटी आराध्या बच्चन को साथ लेकर जाती थीं।

ऐसे में उन्होंने सेट पर रणबीर कपूर से आराध्या का परिचय करवाया, साथ ही बेटी से रणबीर कपूर को ‘अंकल’ कहने के लिए कहा। लेकिन आराध्या ने अंकल की जगह कुछ और ही कहा, जिसे सुनकर ऐश्वर्या राय सहित बाकी लोग भी हंस पड़े। एक इंटरव्यू में आराध्या को लेकर ऐश्वर्या ने यह दिलचस्प किस्सा सुनाया था। जानिए पूरा वाक्या...

दरअसल, फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग के लिए ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन उनके साथ थीं। इस दौरान सेट पर एक दिन मजेदार घटना घटी। एक दिन आराध्या जब सेट पर पहुंचीं तो, उसने पापा को समझकर रणबीर कपूर को गले लगा लिया। उसे लगा कि, रणबीर उसके पापा अभिषेक बच्चन हैं। 'फिल्मफेयर' को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुलासा किया था कि, कैसे आराध्या रणबीर की ओर दौड़ी और उन्हें गले लगा लिया। उन्होंने बताया था कि, “हम शूटिंग कर रहे थे और मेरे साथ आराध्या भी गई थी, रणबीर को देखकर उसे लगा कि, वह उसके पापा अभिषेक बच्चन हैं। वह दौड़कर उनकी बाहों में लिपट गई।” एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि, उस दिन रणबीर ने उनके पति और अभिनेता अभिषेक बच्चन की तरह कपड़े पहने थे। इसके बाद मैंने आराध्या से पूछा कि, तुम्हें लगा कि वह पापा हैं? तो उसने कहा 'हां'। उस दिन के बाद से वह रणबीर के साथ थोड़ी शर्मीली हो गई है। इसके बाद, अभिषेक ने रणबीर को चिढ़ाते हुए कहा था, 'हम्म... ये क्रश है'। मैंने रणबीर से कहा था कि, ''यह बहुत फनी है।"

यह भी पढ़ें- दीपिका और कैटरीना को लेकर जब करीना से करण जौहर ने पूछा था ऐसा सवाल, तब एक्ट्रेस ने कहा- 'ऐसा हुआ तो मैं खुदकुशी कर लूंगी'

हालांकि बाद में ऐश्वर्या ने रणबीर कपूर से बेटी आराध्या को मिलवाया और उन्हें अंकल कहने के लिए कहा, लेकिन आराध्या ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। हालांकि ऐश्वर्या ने बताया कि आराध्या ने दो बार रणबीर को अंकल कहा, लेकिन दूसरे दिन से अचानक वो उन्हें आरके कहकर पुकारने लगी। आराध्या रणबीर कपूर को अंकल के बजाय आरके कहकर पुकारती हैं और पहली बार आराध्या ने जब रणबीर को अंकल के बजाय आरके कहा था तो उसकी इस अदा पर हर किसी को हंसी आ गई थी।

बहरहाल, ऐश्वर्या और रणबीर कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2007 में एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की थी। दोनों बेटी आराध्या के साथ अपनी फैमिली लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं, जबकि रणबीर कपूर का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है और फिलहाल वो आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं। यही नहीं रणबीर और आलिया की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- नरगिस दत्त ने रेखा को बताया था डायन, वजह जानकार चौंक जाएंगे आप