scriptWhen Abhishek going to leave Bollywood, Amitabh Bachchan advised him | जब निराश होकर बॉलीवुड छोड़ने जा रहे थे अभिषेक, तब पापा अमिताभ बच्चन ने बेटे में ऐसे भरा था विश्वास | Patrika News

जब निराश होकर बॉलीवुड छोड़ने जा रहे थे अभिषेक, तब पापा अमिताभ बच्चन ने बेटे में ऐसे भरा था विश्वास

Published: Oct 20, 2021 10:43:23 am

Submitted by:

Archana Pandey

कई जगह मेरे बारे में बहुत बुरा लिखा गया था। एक समय ऐसा आया कि मुझे लगा कि इंडस्ट्री में आकर मैंने गलती कर दी। मैं अपने पिता के पास गया और कहा कि शायद मैं फिल्मों के लिए नहीं बना हूं।'

When Abhishek going to leave Bollywood, Amitabh Bachchan advised him
Abhishek And Amitabh Bachchan
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। कुछ फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएं निभाई हैं, उनकी एक्टिंग को सराहा गया है। लेकिन फिर भी उन्हें एक असफल ऐक्टर और अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) के बेटे के रूप में ही पहचाना जाता है। एक समय ऐसा था जब लगातार फिल्में फ्लॉफ होने के कारण अभिषेक बच्चन ने बॉलिवुड (Bollywood) छोड़ने का मन बना लिया था। लेकिन उन्हें ऐसा करने से उनके पिता अमिताभ बच्चन ने ही रोक लिया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.