
Naseeruddin Shah
बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) न सिर्फ अपनी रील लाइफ बल्कि अपनी रियल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। दरअसल जब-जब उन्होंने किसी विषय पर अपनी बात रखी है तब-तब वे लोगों के निशाने पर आ गए हैं और ये बात भी कोई आम व हल्के विषय पर नहीं होती बल्कि कई गंभीर मुद्दों पर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) शाह ने लोगों की बोलती बंद भी की है और खुद को विवादों में भी डाल दिया है।
अभी हाल ही की बात करें तो उन्होंने हरिद्वार में हाल ही में आयोजित धर्म संसद को लेकर सवाल उठाया और कहा कि 20 करोड़ लोग यूं ही हार नहीं मान जाएंगे, बल्कि अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजनों से देश में गृह युद्ध का खतरा पैदा होता है, जिसकी परवाह मौजूदा सरकार नहीं कर रही है। उनके इस बयान पर भी चैनलों और सोशल प्लेटफॉर्म पर जंग छिड़ गई है।
ये पहला मौका नहीं था जब उन्होंने इस तरह का बयान देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हो। इससे पहले भी कई बार उन्होंने अपने तंज और टिप्पणी से सुर्खियां बटोरी हैं। कभी वे लव जिहाद पर बयान देते हैं तो कभी भारत देश में डर लगने जैसा बयान उन्हें विवाद में ला देता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नसीर ने लव जिहाद कानून पर कहा था कि लव जिहाद के नाम पर कई युवा लड़कों को परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा था कि ये जो तमाशा चल रहा है इससे समाज को बांटा जा रहा है। जिन्होंने इस शब्द को गढ़ा है उन्हें जिहाद शब्द का मतलब बिल्कुल भी नहीं पता है। मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस बात को मानेगा कि एक दिन मुस्लिम की आबादी हिंदुओं से ज्यादा हो जाएगी। नसीर का ये बयान काफी विवाद में रहा था।
View this post on InstagramA post shared by Naseeruddin Shah (@naseeruddin49)
इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक बयान में CAA-NRC पर बात करते हुए एक्टर अनुपम पर भी तंज कस डाला था और ये तंज कोई छोटा-मोटा तंज नहीं था बल्कि उन्होंने अनुपम खेर को जोकर बताया था। बता दें कि नसीरुद्दीन ने कहा था, अनुपम खेर ट्विटर पर हैं, मैं ट्विटर पर नहीं हूं। ये लोग जो ट्विटर पर हैं, उम्मीद करता हूं कि वो अपना मन बना चुके हैं कि उन्हें किस चीज पर विश्वास है।
अनुपम खेर जैसे किसी मुखर व्यक्ति को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। वो जोकर हैं। NSD और FTII में अनुपम खेर के समय के कितने लोग उनके चापलूस होने की बात बता सकते हैं। ये उनके खून में है, वो इसका कुछ नहीं कर सकते।
Published on:
10 Jan 2022 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
