...जब राजकुमार ने एक पार्टी में अमिताभ बच्चन का बनाया था मजाक, कह दी थी इतनी बड़ी बात
Published: Sep 22, 2021 01:15:07 pm
राजकुमार को जहां लोग पसंद करते थे, वहीं, उनकी बेबाकी और मजाक उड़ाने की आदत के कारण वो लोगों के लिए बुरे भी थे। राजकुमार ने जीनत अमान से लेकर गोविंदा तक का मजाक बनाया था। उनकी इस आदत से अमिताभ बच्चन भी नहीं बच पाए थे।


Raaj Kumar with Amitabh Bachchan
नई दिल्ली: 'जानी' जब भी ये शब्द कोई सुनता है, तो उसके दिलों दिमाग में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजकुमार का नाम आ जाता है। राजकुमार फिल्मी दुनिया के एक ऐसे कलाकार थे, जो अपने दमदार और शानदार व्यक्तिव, एक्टिंग के साथ-साथ अपनी आवाज की कशिश के लिए जाने जाते है। फिल्मी पर्दे पर बेबाक नजर आने वाले राजकुमार निजी जीवन में भी खुलकर बोलने वाले इंसान थे।