20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब राजकुमार ने की थी एक्टर धर्मेंद्र की बेइज्जती, गुस्से से तिलमिला उठे थे धर्मेंद्र

राजकुमार काफी बिंदास किस्म के इंसान थे जीनत अमान से लेकर गोविंदा की उड़ा चुके हैं खिल्ली

2 min read
Google source verification
rajkumar.jpeg

,,

नई दिल्ली: फिल्मी दुनिया के सरताज अभिनेता राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 को बलूचिस्तान (पाकिस्तान) में कश्मीरी पंडित परिवार में हुआ था। कहा जाता है कि राजकुमार काफी बिंदास एक्टर थे। कितने ही ऐसे एक्टर्स थे जिनकी वो हंसी उड़ाते थे, जिसमें जीनत अमान से लेकर गोविंदा भी शामिल हैं। लेकिन एक्टर धर्मेंद्र को उनकी एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं आई, जिसके कारण एक बार वो गुस्से से तिलमिला भी उठे थे।

धर्मेंद्र उन एक्टर्स में से रहे जिनका कभी किसी से विवाद नहीं हुआ। लेकिन एक बार कुछ ऐसा हुआ था कि धर्मेंद्र गुस्से से तिलमिला उठे थे। ये किस्सा हुआ अपने जमाने के सुपरस्टार एक्टर रहे राज कुमार के साथ।राज कुमार अक्सर जीतेंद्र और धर्मेंद्र के बीच फर्क समझ नहीं पाते थे। राज कुमार अक्सर जीतेंद्र को धर्मेंद्र और धर्मेंद्र को जीतेंद्र कहकर पुकारते थे। एक दिन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि राज कुमार की इस आदत से धर्मेंद्र काफी गुस्से में आ गए।


इतना ही नहीं राजकुमार ने धर्मेंद्र के गुस्से को ये कहकर और बढ़ा दिया कि मेरे लिए चाहे राजेंद्र कुमार हो, जीतेंद्र हो धर्मेंद्र हो या फिर कोई बंदर हो क्या फर्क पड़ता है। जानी के लिए सब बराबर हैं। राज कुमार की इस बात से धर्मेंद्र काफी गुस्सा हुए थे। उसके बाद दोनों के बीच काफी टाइम बाद बात शुरू हो पाई। बता दें कि राजकुमार की मशहूर फिल्मों में 'पाकीजा', 'वक्त', 'सौदागर' जैसी फिल्में हैं। वे 50 के दशक से लेकर 90 के दशक तक फिल्मों में सक्रिय रहे।