22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉपुलर एक्ट्रेस ने 15 लोगों के सामने दिया था न्यूड सीन, डायरेक्टर के इस सुझाव को कर दिया था मना

पॉपुलर एक्ट्रेस अमला पॉल ने एक फिल्म में दिए न्यूड सीन न्यूड सीन देते वक्त सेट पर मौजूद थे 15 लोग

2 min read
Google source verification
amala_paul.jpg

Amala Paul

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स पर्दे पर अपनी एक्टिंग से जान फूंक देते हैं। फिल्मों में हर सीन को रियल दिखाने के लिए एक्टर्स कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन मुश्किल तब आती है, जब स्क्रिप्ट के हिसाब से उन्हें इंटीमेट सीन या फिर न्यूड सीन देने पड़ते हैं। हालांकि एक्टर्स इन सीन्स में अपना सौ प्रतिशत देते हैं। ऐसे ही एक एकट्रेस अपने बोल्ड सीन के कारण सुर्खियों में आ गई थीं।

साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस अमला पॉल ने एक फिल्म में 15 लोगों के सामने न्यूड सीन दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में न्यूड सीन देने के एक्सपीरियंस के बारे में बात की। दरअसल, अमला ने फिल्म अदाई (Aadai) में एक बेहद इंटेंस न्यूड सीन दिया। उनके इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बनी थीं। उन्हें न्यूड सीन देने की हिम्मत के लिए भी काफी सराहा गया था।

Dia Mirza के होने वाले पति हैं एक बच्ची के पिता, लॉकडाउन के दौरान इस तरह बढ़ी दोनों में नजदीकियां

इंटरव्यू में अमला ने बताया कि मैं न्यूड सीन को लेकर काफी नर्वस थी। सेट पर क्या होने वाला है? सेट पर कितने लोग मौजूद रहेंगे और क्या वहां पर सुरक्षा के इंतजाम होंगे या नहीं? इस सब को लेकर मैं काफी परेशान थी। मुझे परेशान देखकर डायरेक्टर रत्ना कुमार ने मुझसे एक स्पेशल कॉस्ट्यूम पहनने का सुझाव दिया। लेकिन मैंने उनसे कहा कि उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।

राजीव कपूर के निधन के बाद रो-रोकर रणबीर कपूर का हुआ बुरा हाल, पिता से ज्यादा चाचा के थे करीब!

इसके बाद अमला ने बताया कि शूट वाले दिन डायरेक्टर ने लोकेशन पर केवल 15 ही लोगों को रखा था। अगर मैं क्रू मेंबर्स पर भरोसा नहीं करती तो ये सीन कभी सूट नहीं कर पाती'। इसके साथ ही अमला ने खुलासा किया था कि वह एक्टिंग छोड़ने का मन बना रही थीं। फिल्म अदाई से पहले उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें अच्छी फिल्में मिलेंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें जितने भी फिल्म मेकर्स से फिल्में मिल रही थी वो सब झूठी लगती थीं। फिल्मों की कहानी रेप विक्टिम और उसका न्याय पाने के लिए संघर्ष और फिर उसके बदले पर आधारित होती थीं। अमला ने कहा कि उन्हें ऐसे रोल नहीं करने थे।