scriptwhen Actress Mumtaz left her expensive car for Amitabh Bachchan | अमिताब बच्चन कभी नहीं भूल पाएंगे एक्ट्रेस मुमताज से जुड़ा ये किस्सा | Patrika News

अमिताब बच्चन कभी नहीं भूल पाएंगे एक्ट्रेस मुमताज से जुड़ा ये किस्सा

Published: Sep 27, 2021 06:30:10 pm

Submitted by:

Archana Pandey

एक्ट्रेस मुमताज और अमिताभ ने 1973 में आई फिल्म ‘बंधे हाथ’ में काम किया था। ये फिल्म कुछ ज्यादा चली तो नहीं थी, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बेहद खूबसूरत किस्सा जरूर हुआ था। जिसे अमिताभ बच्चन भी अक्सर याद करते हैं।

when Actress Mumtaz left her expensive car for Amitabh Bachchan
Mumtaz and Amitabh Bachchan
नई दिल्ली: Mumtaz left her expensive car for Amitabh Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने समय की कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। लेकिन कुछ ऐसा अभिनेत्रियां है जिनके साथ अमिताभ ने बहुत कम फिल्में की हैं। उनमें मुमताज का नाम शामिल है। जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मी जगत में काम की शुरूआत थी। वहीं, उस समय मुमताज अपने करियर टॉप पर थीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.