scriptWhen Aishwarya Rai Bachchan finally felt she is married | ...इस तरह जब ऐश्वर्या राय बच्चन को पहली बार हुआ था शादीशुदा होने का एहसास | Patrika News

...इस तरह जब ऐश्वर्या राय बच्चन को पहली बार हुआ था शादीशुदा होने का एहसास

Published: Sep 27, 2021 10:56:10 am

Submitted by:

Archana Pandey

ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी। आज हम आपको उस किस्से के बारे में बता रहे हैं। जब पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने शादीशुदा होने का एहसास हुआ था।

When Aishwarya Rai Bachchan finally felt she is married
Aishwarya Rai Bachchan with Abhishek
नई दिल्ली: When Aishwarya Rai felt she is married: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) बॉलिवुड के सबसे खूबसूरत कपल में से एक हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी (Aishwarya and Abhishek wedding) साल 2007 में हुई थी। वक्त के साथ इन दोनों का रिश्ता और भी खूबसूरत और मजबूत होता जा रहा है। आज हम आपको उस किस्से के बारे में बता रहे हैं। जब पहली बार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को अपने शादीशुदा होने का एहसास हुआ था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.