22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब काजोल की वजह से शाहरुख से भिड़े अजय देवगन, किंग खान ने अपने आपको कर लिया था वैनिटी वैन में लॉक

जब शाहरुख खान को पीटने वाले थे अजय देवगन, वैनिटी वैन में कर दिया था लॉक....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 02, 2019

ajay devgan

ajay devgan

बॉलीवुड के सिंघम अभिनेता अजय देवगन 50 साल के हो चुके हैं। अजय की पत्नी काजोल ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन शाहरुख खान और काजोल के पति अजय के बीच खटास आज भी है। अजय 90 के दशक के उन एक्टर्स में से एक हैं जिनका स्टारडम आज भी कायम है। उन्होंने साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से डेब्यू किया था।

शाहरुख पर जमकर बरसे थे अजय
अजय देवगन की वाइफ काजोल ने शाहरुख के साथ 'दिलवाले दुल्हनियां', 'करण अर्जुन' और 'कुछ कुछ होता है' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा शाहरुख और काजोल रियल जिंदगी में भी काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। बात 20 साल पहले कि है जब फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग चल रही थी। उस दौरान एक पार्टी में करण जौहर ने शाहरुख खान और अजय देवगन को लेकर कुछ कमेंट्स किया था। इससे अजय काफी नाराज हो गए थे। उसके बाद अजय फिल्म के सेट पर काजोल से मिलने पहुंचे तो उन्हें पहले दिन मिलने नहीं दिया। वह दूसरे दिन फिर काजोल से मिलने पहुंचे तो गार्ड्स ने उन्हें बाहर ही रोक दिया और कहा कि शाहरुख ने किसी को भी अंदर आने से मना किया है। इसके बाद अजय गुस्से से लाल हो गए और धक्का देते हुए सेट पर जा पहुंचे और शाहरुख को गालियां देने लगे। अजय का गुस्सा देख शाहरुख ने अपने आपको वैनिटी वैन में लॉक कर लिया।

काजोल ने किया था कन्फर्म
काजोल ने फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन के दौरान कन्फर्म किया था कि अजय देवगन और शाहरुख खान दोस्त नहीं हैं। काजोल ने कहा था कि अगर आप किसी के अच्छे दोस्त हैं इसका मतलब ये नहीं कि आपका पार्टनर भी उनका दोस्त हो। हालांकि, अगर दो लोग दोस्त नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं कि दोनों दुश्मन भी हो।