
अजय देवगन ने अपने करियर में न केवल एक्शन और हीरो का किरदार अदा किया है। अजय देवगन ने बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल किया है। कॉमेडी हो गया एक्शन अजय देवगन हर किरदार बखूबी अदा करते हैं। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के निजी जीवन की बात करें तो अजय के दो बच्चे हैं अभिनेता अजय देवगन का बेटा युग 11 साल का हो गया है। अजय देवगन और काजोल बेटे युग के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें डालते रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार युग ने अपने ही पिता अजय देवगन को थप्पड़ मार दिया था और फिर रोने लगे थे।
दरअसल, युग ने यह सब एक फिल्म के सीन को देखकर किया था, इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में किया था। यह फिल्म गोलमाल अगेन थी। अजय ने इस फिल्म को लेकर बेटे युग की प्रतिक्रिया का खुलासा किया। अजय देवग ने बताया कि जब युग ने रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में परिणीति चोपड़ा के किरदार खुशी की मौत को देखा, तो उसकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
दरअसल, इंटरव्यू में अजय देवगन से सवाल किया गया था कि ‘गोलमाल अगेन’ में उनकी परफॉर्मेंस पर उनके परिवार का क्या रिएक्शन था। इस बात का जवाब देते हुए अजय देवगन ने कहा, “यह बहुत मजेदार था। यहां तक कि मेरे घर पर मौजूद लोग भी फिल्म देखकर बहुत हंसे थे। काजोल और युग के रिएक्शन के बारे में बताते हुए अजय देवगन ने कहा, “वह हर चीजों पर खूब हंसे थे। काजोल तो हंसना बंद ही नहीं कर रही थी। लेकिन मेरा बेटा सेकंड हाल्फ में रोने लगा था और वह दो बार रोया था। उसने मुझे थप्पड़ भी मार दिया था। परी की मौत पर उसके आंसू बहने लगे थे। वह मेरी गोदी में बैठा हुआ था और मैंने उससे पूछा भी कि क्या हुआ। लेकिन उसने मुझे थप्पड़ मारते हुए कहा, ‘मुझे रोते हुए मत देखो।”
गौरतलब है कि अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म गोलमाल अगेन का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई है। यह गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म हैl फिल्म में तब्बू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपडे और कुणाल खेमू की अहम भूमिका है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया था। अजय देवगन फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।
वहीं अजय देवगन और उनके बच्चों न्यासा व युग की बॉन्डिंग के बारे में बात करें तो एक्टर अपने बच्चों से खूब प्यार करते हैं। साथ ही उन्हें लेकर काफी सतर्क भी हैं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में काजोल ने बताया था कि न्यासा को पढ़ने के लिए विदेश भेजने के वक्त उनसे ज्यादा अजय देवगन दुखी थे। इस बारे में एक्ट्रेस ने कहा था, “यह मेरे लिए कठिन था, लेकिन उतना कठिन नहीं था, जितना मुश्किल यह अजय के लिए था।”
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अजय देवगन फिल्म सूर्यवंशी में केमियो रोल में नजर आए थे. इसके अलावा वे RRR, गंगुबाई काठियावड़ी, रनवे 34, मैदान, सर्कस और थैंक गॉड जैसी फिल्मों का हिस्सा हैं। यही नहीं वे कैथी फिल्म के रीमेक में और रोहित शेट्टी की सिंघम 3 में नजर आएंगे।
Published on:
26 Jan 2022 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
