24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार को इस बात पर झेलनी पड़ी थी शर्मिंदगी, खोले ज़िंदगी के कई राज़

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को नेशनल अवॉर्ड के दौरान महसूस हुई थी बेइज्जती अक्षय ने बताई नेशनल अवॉर्ड से जुड़ी एक बात मलयालम एक्ट्रेस की बात सुन सोच में पड़ गए थे अक्षय

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 18, 2019

akshay kumar

akshay kumar

नई दिल्ली | बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) यूं तो जो भी फिल्म करते हैं वो बॉक्सऑफिस पर झंडे गाड़ ही देती है। एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने का इंतज़ार करती हैं। लेकिन हाल ही में खिलाड़ी कुमार ने बताया कि एक बार उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जब उन्हें बेहद बेइज्जती महसूस हुई थी। अक्षय ने बताया कि जब वो पहली बार नेशनल अवॉर्ड लेने गए थे तब उनके साथ ऐसा हुआ था। उन्होंने कहा कि वो काफी खुश थे लेकिन कुछ देर बाद एक बात सुनकर उन्हें छोटा लगा।

Bigg Boss 13: शहनाज़ ने कर लिया किस, सिद्धार्थ गुस्से में बोले- अब सब खत्म हो गया है

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बताया- जब मुझे पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला था तो मेरे साथ एक लड़की बैठी थी। फिर मैं बताता हूं कैसे नेशनल अवॉर्ड इवेंट में मेरी बेइज्जती हुई. वो लड़की जो कि मलयालम एक्ट्रेस थी उसने मुझसे कहा, सर मैं आपकी बड़ी फैन हूं। मैंने आपकी सारी फिल्में देखी हैं। उस दौरान मैं खुद को बड़ा प्राउड फील कर रहा था। फिर उसने पूछा सर आपने कितनी फिल्में की हैं? मैं कहा- करीबन 135। अक्षय ने आगे कहा- फिर मैंने भी उसकी फिल्मों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि ये उसकी पहली फिल्म थी। वो एक फिल्म कर नेेशनल अवॉर्ड ले गई। उस समय मेरे लिए सिचुएशन थोड़ी शर्मिंदगी वाली हो गई थी।

Bigg Boss कंटेस्टेंट्स की फीस लिस्ट आई सामने, इस प्रतिभागी को मिल रहा सबसे कम अमाउंट!

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं जो साल में 3-4 फिल्में भी करते हैं और सब ही लगभग हिट साबित होती हैं। जब अक्षय से हिट फिल्मों की रेसिपी पूछी गई तो उन्होंने कहा- मैंने 11 हिट फिल्मोें से पहले 14 फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। मैंने उन फिल्मों में भी मेहनत की थी लेकिन नहीं चलीं। मेरे हिसाब से 70% लक और 30% मेहनत चाहिए होती है। अक्षय ने कहा कि जब वो स्टूडियो जाते हैं तो उन्हें खुद से ज्यादा टैलेंटेड लोग भी दिखाई देते हैं लेकिन उन्हें पहला मौका नहीं मिलता। इसलिए उन्होंने कहा कि गुड लक होना चाहिए।