19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल पर भड़क उठे थे अक्षय कुमार, जानें क्या था माजरा

मीडिया में खबरें आईं कि ट्विंकल और बॉबी साथ में सनबाथ लेते दिखे।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 19, 2018

twinkle khanna akshay kumar

twinkle khanna akshay kumar

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल फिल्म 'रेस 3' को लेकर काफी सुर्खियां बटोेर रहे हैं। लंबे समय के बाद बॉबी ने एक बार फिर इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की है। इससे पहले वह साल 2017 मेें डायरेक्टर श्रेयास तलपड़े कि फिल्म 'पोस्टर बॉयज' में बड़े भाई सन्नी देओल के साथ नजर आए थे। बॉबी ने अपने कॅरियर कि शुरुआत साल 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से कि थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इन दिनों बॉबी आए दिन मीडिया को इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक फैशन मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने फिल्म 'बरसात' से जुड़ी कई बातें साझा कि थी। वहीं उन्होंने एक अपने और ट्विंकल को लेकर एक ऐसी बात बताई जिसे बहुत कम लोग ही जानते हैं।

बॉबी और ट्विंकल पर नजर रखते थे अक्षय:
बॉबी ने बताया कि 'शूटिंग के पहले दिन से ही उनकी और ट्विंकल की ज्यादा नहीं बनती थी।' बॉबी ने यह भी बताया था कि 'साल 2001 में फिल्म 'अजनबी' की शूटिंग के दौरान हम लोग क्रूज पर थे। तभी वहां ट्विंकल अक्षय कुमार से मिलने आई। इसी बीच मीडिया में खबरें आईं कि ट्विंकल और बॉबी साथ में सनबाथ लेते दिखे। इस खबर को पढ़ने के बाद अक्षय काफी नाराज हुए थे और हम दोनों पर नजर रखने लगे थे। ये बातें सोचकर हंसी आती है। पब्लिकली तो मैं शर्ट भी नहीं उतारता, ऐसे में सनबाथ लेने की बात तो बहुत दूर थी।'







जब ट्विंकल ने दी थी बॉबी को गालियां:
बॉबी ने अंत में यह भी कहा कि 'एक बार हम लोग मनाली में शूटिंग कर रहे थे। वहां ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी की वजह से ट्विंकल बेहोश हो गई थी। इसके बाद तुरंत वहां से पैकअप कर लिया। उसने सबको डरा दिया था। इसी तरह प्रीमियर के दिन हम दोनों एक ही कार में जा रहे थे। मैं थोड़ा नर्वस था, इसलिए पूरे रास्ते उसका हाथ पकड़े रहा। मैंने देखा कि प्रीमियर के बाद वो मुझे गालियां दे रही थी। मैंने सोचा ये पहले मुझे टोकती थी और अब खुद ही ऐसा कर रही है। जब मैंने उससे ये बात पूछी तो वो जोर-जोर से हंसने लगी।'