30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब Rekha के सामने Amitabh Bachchan ने किया था Jaya Bachchan को किस, दिल टूटने वाला था एक्ट्रेस का रिएक्शन

हर कोई जानता है कि एक समय ऐसा भी था, जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के अफेयर की किस्स जग जाहिर थे, जबकि बिग बी पहले से ही शादीशुदा थे. जब दोनों की अफेयर की खबरें सुर्खियों में आया करती थी तब अमिताभ बच्चन जया बच्चन (Jaya Bachchan) से शादी कर चुके थे.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 11, 2022

जब Rekha के सामने Amitabh Bachchan ने किया था Jaya Bachchan को किस, दिल टूटने वाला एक्ट्रेस का रिएक्शन

जब Rekha के सामने Amitabh Bachchan ने किया था Jaya Bachchan को किस, दिल टूटने वाला एक्ट्रेस का रिएक्शन

बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने साल 1973 में उस दौर की फेमस अभिनेत्री जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri) से शादी कर ली थी. इसके बाद जया बच्चन ने फिल्मी दुनिया को ज्यादा तवज्जो न देते हुए घर संभालना शुरू कर दिया था. वहीं अमिताभ की बात करें तो बिग बी अपनी फिल्मों के कारवां को आगे बढ़ाते रहे और एक के बाद एक हिट फिल्में इंडस्ट्री को देते रहे. बेहद ही कम लोगों इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. इनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है.

जया बच्चन ने अपने करियर की शुरूआत साल 1971 में की थी. इसके बाद जया ने ठीक एक साल बाद अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘बंसी बिरजू’ में काम किया. बस इसी बीच दोनों के बीच प्यार की शुरूआत हो गई. बताया जाता है कि इस फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां आने लगी और इनके प्यार की शुरूआत हो गई. इसके अलावा खबरों की माने तो फिल्‍म 'जंजीर' के हिट होने की खुशी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन लंदन जा कर मनाना चाहते थे और तब कोई जानता भी नहीं था दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्लैक ड्रेस में Kareena Kapoor Khan का सिजलिंग लुक देख नहीं हटा पाएंगे आप भी अपनी नजरें, देखें खूबसूरत Photos


वहीं जब अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्‍चन (Harivanshrai Bachchan) को जब ये बात पता चली तो उन्‍होंने आमिताभ को खूब सुनाया और कहा कि अलग लंदन जाने का मन है तो पहले इस लड़की से शादी करो. इसके बाद दोनों ने साल 1973 में शादी कर ली. शादी के अगले ही दिन जया और अमिताभ लंदन घूमने चले गए. इसके बाद जीवन ऐसे ही चलता रहा. इसी बीच अमिताभ बच्चन और रेखा (Rekha) के अफेयर की खबरें मीडिया में और इंडस्ट्री में जोर पकड़ने लगी. ऐसे में जया ने एक बार रेखा को डिनर पर बुला कर ये साफ कर दिया की अमिताभ बच्चन से दूर रहे ये ही ठीक है.


ऐसा ही एक किस्सा बेहद पुराना बै. एक बार जी सिने अवॉर्ड के कार्यक्रम में बॉलीवुड दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस ने शिकरत की. ये किस्सा साल 2014 का है जब मुंबई में आयोजित स्क्रीन अवार्ड्स में मिस्टर बच्चन ने सभी के सामने मिसेज बच्चन को किस कर दिया था, जिनकी फोटो ने सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा दिया था. हर कोई वो सीन देखकर हैरान रह गया था, लेकिन खास बात ये थी कि वहां रेखा भी मौजूद थी, जो अमिताभ के ऐसा करने से बिल्कुल चौंक गई थीं. उस रात अमिताभ ने हाथ जोड़कर रेखा का गर्मजोशी से अभिवादन भी किया था और ‘नमस्ते’ भी कहा था.

यह भी पढ़ें: केवल 'सेफ्टी पिन' पर टिकी है Urfi Javed की ड्रेस, यूजर्स बोले - 'मैडम, जरा संभाल के'

Story Loader