
आलिया भट्ट अब मिसेज कपूर बन गई हैं और कपूर परिवार ने नई बहू का स्वागत खूब ठाठ से किया। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी को लेकर उनकी फैमिली के साथ-साथ फैंस में भी काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने वास्तु में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। खास बात तो यह है कि मिस्टर और मिसेज कपूर बनकर दोनों हाथ में हाथ थामे मीडिया के सामने भी आए। उनसे जुड़ी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर भी छाई हुई हैं।
रणबीर जहां अपने जीवन के नए चैप्टर को लेकर खुश हैं तो वहीं उन्हें पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के ना होने का गम भी सता रहा होगा। रणबीर की शादी के मौके पर ऋषि कपूर और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की शादी की तमाम यादें भी ताजा हो गईं। नीतू ने बुधवार को एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि 43 साल पहले बैसाखी के मौके पर 13 अप्रैल 1979 में ऋषि के साथ इंगेजमेंट हुई थी। वहीं रणबीर बैसाखी के पावन दिन शादी कर रहे हैं। ऐसे में ऋषि के बारात की याद आ गई जब तमाम मुश्किलों के बावजूद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शामिल हुए थे। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन अच्छे दोस्त थें। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था और दोनों एक दूसरे के सुख-दुख में भी हमेशा साथ खड़े रहे। अपने दोस्त ऋषि के बेटे की शादी की बधाई भी अमिताभ ने सोशल मीडिया पर दी है। इस मौके पर बिग बी का वो किस्सा याद हम आपको बताते हैं जब वह टूटे हाथ अपने यार की शादी में शामिल होने पहुंच गए थे।
दरहसल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक दफा अपने ब्लॉग में ऋषि कपूर की शादी से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। बिग बी ने बताया था कैसे हाथों में पट्टी बांधकर वे ऋषि (Rishi Kapoor) की बारात में शरीक हुए थे। अब अमिताभ को ये चोट कैसे लगी थी इसके बारे में बताते हैं। वे फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहे थे। जिसमें उन्हें रस्सी का सहारा लेकर स्लाइड करते हुए नीचे की तरफ आना था। तभी अचानक उनका हाथ रस्सी से छूट गया और वे नीचे गिए गए। इस हादसे में उनके हाथ में गंभीर चोट आई। हाथ में प्लास्टर चढ़ाने की नौबत आई। उन्हें टांके भी लगे। चोट लगने के बाद बिग बी को ये डर सता रहा था कहीं उनकी चोट गंभीर ना हो। इन्हीं दिनों नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी होने वाली थी। जिसमें शामिल होने के लिए अमिताभ बच्चन चेन्नई से मुंबई रवाना हो गए और पट्टी बंधे हाथ की परवाह ना करते हुए ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बारात में शामिल हुए। इस मौके की एक तस्वीर भी काफी वायरल हुई।
Published on:
15 Apr 2022 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
