
kangana ranaut
कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पंगा' के प्रमोशन में जुटी हैं। मूवी में वे एक कबड्डी प्लेयर का किरदार निभा रही हैं। इस वीकेंड वे द कपिल शर्मा शो पर फिल्म का प्रमोशन करती नजर आएंगी। शो में कंगना ने कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए। उन्होंने बताया कि एक बार डाकुओं ने उनके साथ सेल्फी लेने की मांग की थी। कंगना ने कहा,'वर्ष 2014 में आई फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' की शूटिंग हमने चंबल में की थी। इस क्राइम ड्रामा की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात डाकुओं की एक टोली से हुई।
रियलिस्टिक दिखाने के लिए की चंबल में शूटिंग
एक्ट्रेस ने बताया कि क्राइम ड्रामा 'रिवॉल्वर रानी' की शूटिंग चंबल के बिहड़ों में की गई थी। फिल्म के डायरेक्टर साई कबीर चाहते थे कि लोकेशन और कहानी वास्तविक दिखे, इसी वजह से उन्होंने ऐसी खतरनाक और जोखिम भरी जगह पर शूटिंग करने की ठानी। कंगना ने कहा,'मैंने डायरेक्टर से कहा था कि वे हमें शूट करने के लिए ऐसी जगह पर क्यों लाए, जहां डाकुओं का खतरा है तो उन्होंने कहा उनका सामना करने के लिए मैं सक्षम हूं।'
रास्ते में मिली डाकुओं की टोली
कंगना ने बताया, 'एक दिन जब हम शूटिंग खत्म कर वहां से लौट रहे थे तो रास्ते में डाकुओं की एक टोली मिल गई। उन्होंने मेरे साथ सेल्फी लेने की डिमांड की। उस वक्त कबीर ने मुझे प्रोटेक्ट किया।' बता करें एक्ट्रेस की आगामी फिल्म 'पंगा' की तो इसमें वे एक मां और पूर्व कबड्डी चैंपियन की भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो खेल में वापसी करने के लिए उत्सुक है। फिल्म में उनके नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, जस्सी गिल, ऋचा चड्ढा और यज्ञ भसीन भी हैं। यह मूवी 24 जनवरी को रिलीज होगी।
Published on:
15 Jan 2020 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
