
कहते हैं जहां प्यार होता है वहां तकरार भी होती है लेकिन कई बार ये तकरार इस हद तक पहुंच जाती है कि इसे खबर बनते देर नहीं लगती। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा कई बार हुआ है जब प्यार में रहने वाली जोड़ियां एक दूसरे से अलग हुईं और ये बात चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई। जहां कभी इन सितारों की प्यार की खबरें चर्चा में आती थीं तो वहीं ऐसा हो गया कि इनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियां बटोरने लगीं। दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की प्रेम कहानी से हर कोई वाकिफ है। एक वक्त ऐसा था जब रणबीर और दीपिका को बॉलीवुड की बेस्ट ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन जोड़ी माना जाता था।
हालांकि दोनों का ब्रेकअप मीडिया में बड़ी खबर बन गया था। कहते हैं कि दीपिका ने रणबीर को दूसरी अभिनेत्री के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। दीपिका इस समय एक खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वो रिश्ते में मिले धोखे की वजह से पूरी तरह डिप्रेशन में चली गई थीं। दीपिका ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी।
आपको बता दें एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि उसने पहले धोखा दिया और फिर माफी मांगने लगा। दीपिका ने बताया, 'मेरे लिए सेक्स का मतलब सिर्फ फिजिकल होना नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन्स भी जुड़ते हैं। मैं जब भी किसी रिश्ते में रही, मैंने उसे कभी धोखा नहीं दिया। मैं उसे धोखा दूंगी या चीट करूंगी तो मैं रिश्ते में ही क्यों रहूंगी? इससे अच्छा है कि मैं सिंगल रहूं और मस्ती करूं। लेकिन हर कोई ऐसा नहीं होता, इसलिए मुझे पहले काफी दुख झेलना पड़ा। मैं इतनी पागल थी कि मैंने उसे दूसरा मौका दिया, जबकि मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था।'
दीपिका ने आगे बताया, 'बाद में उसने मुझसे भीख मांगी थी और मिन्नतें की थीं तो मैंने उसे माफ कर दिया लेकिन ये मेरी बेवकूफी थी। मुझे उन सब चीजों से बाहर आने में काफी वक्त लगा। लेकिन अब जब मैं उन सब चीजों से बाहर आ गई हूं तो कोई भी मुझे इस वक्त में वापस नहीं ले जा सकता। उसने जब मुझे पहली बार धोखा दिया था तब मुझे लगा कि इस रिलेशनशिप में या फिर मुझमें कोई दिक्कत होगी। लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत ही हो तो वो यही करता है।'
View this post on InstagramA post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)
दीपिका ने यह तक कहा था, 'मैंने अपने रिलेशनशिप में बहुत कुछ दिया, लेकिन मुझे वापस कुछ नहीं मिला। धोखा किसी भी रिश्ते का ब्रेकर होता है। जब रिलेशनशिप में धोखा आ जाता है तो इज्जत चली जाती है, यकीन चला जाता है, क्योंकि ये आपके रिश्ते के पिलर होते हैं जिन्हें आप नहीं तोड़ सकते।'
आपको बता दें ’वहीं इसके बाद साल 2018 में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने शादी रचा ली थी,इन दोनों के वर्क फ्रंट की बात करें तो यह फिल्म 83 में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में रणवीर सिंह भारत के पूर्व कप्तान का कपिल देव रूप में तो वही दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी के किरदार के रूप में नजर आए थे। फिलहाल दीपिका गहराईयां में नजर आ रही है।
Published on:
28 Feb 2022 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
