
dharmendra
वरिष्ठ अभिनेता धर्मेद्र ने सत्तर के दशक का एक वाकया साझा किया, जब वे और अभिनेत्री राखी फिल्म जीवन मृत्यु की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान दोनों फिल्म का लोकप्रिय गाना झिलमिल सितारों का आंगन होगा की शूटिंग कर रहे थे।
धर्मेद्र ने कहा, गाने की शूटिंग कई स्थानों पर हुई थी और मुझे याद है कि मैं और राखी पोवाई झील में गाने की शूटिंग कर रहे थे। वहीं थोड़ी दूरी पर हमने देखा कि कुछ पहाड़ की तरह नजर आ रहा था। लेकिन जब हम उसके पास गए तो, हमें अहसास हुआ कि वह मगरमच्छ था।
उन्होंने कहा, हम दोनों बहुत डरे हुए थे। लेकिन हममें से किसी ने भी गाने की शूटिंग नहीं रोकी। मगरमच्छ पर नजर रखते हुए, हम शूटिंग पूरी करने में कामयाब रहे। धर्मेद्र ने बच्चों के सिंगिंग रियलिटी 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स के दौरान यह किस्सा साझा किया। यह सब तब शुरू हुआ जब शो के प्रतियोगी माधव अरोड़ा और आर्यानंद ने झिलमिल सितारों का आंगन होगा गाना गाया।
Published on:
25 Mar 2020 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
