5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब शादी के 16 साल बाद एक झटके में अलग हो गए फरहान और अधुना, दूसरी एक्ट्रेस से नजदीकियां के चलते हुआ था तलाक

फरहान इन दिनों अपने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
when-farhan-akhtar-and-adhuna-bhabani-took-divorced-after-16-years

when-farhan-akhtar-and-adhuna-bhabani-took-divorced-after-16-years

फरहान अख्तर ( Farhan Akhtar ) और अधुना ( adhuna ) साल 2017 में अलग हो गए थे। 16 साल के रिश्ते के बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली थी। तलाक के बाद अधुना ने अपने मुंबई वाले घर को अपने पास रखे की इच्छा प्रकट की थी। इसके साथ ही फरहान को अपनी बेटियों की परवरिश के लिए भी पैसे दिए थे।

अधुना और फरहान की दूरियों की वजह फिल्म 'रॉक ऑन 2' में फरहान का अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ नजदीकियों को माना जाता है। बताया जाता है कि श्रद्धा की आदित्य से बढ़ती नजदीकियों के चलते फरहान, आदित्य रॉय कपूर से भी भिड़ गए थे।

बता दें, फरहान अख्तर इन दिनों अपने गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। समय-स मय पर उन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया देखी जा सकती है। चर्चा है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में भी बं ध जाएंगे।