6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिलीप कुमार के कहने पर गोविंदा ने छोड़ी थीं 25 फिल्में, 16 दिनों तक सो नहीं पाए थे एक्टर, लगाने पड़े थे अस्पताल के चक्कर

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपनी एक्टिंग और डांस के जरिए फैंस के दिलों पर राज करते हैं। इनके डांस मूव्स का हर कोई कायल है। हालांकि लंबे वक्त से अभिनेता बड़े पर्दे से दूर हैं। हाल ही में गोविंदा ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट में कई बातों से पर्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने दिलीप कुमार से जुड़ी यादों को भी साझा किया।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 10, 2022

when Govinda had left 25 films at the behest of Dilip Kumar

when Govinda had left 25 films at the behest of Dilip Kumar

गोविंदा ने इस दौरान बताया कि कैसे इंडस्ट्री में शुरुआत के समय स्वर्गीय दिलीप कुमार ने उन्हें सलाह दी थी, जो उनके काम आई थी।

गोविंदा बताते हैं, 'मैंने एक साथ 75 फिल्में साइन कर दी थीं, लेकिन दिलीप साहब ने मुझसे 25 फिल्में छुड़वा दी थीं। जब उनको पता चला कि मैंने एक साथ इतनी फिल्में साइन कर ली हैं, तो उन्होंने कहा कि 25-26 फिल्में छोड़ दो गोविंद। मैंने उन्हें कहा कि फिल्म साइन करने के पैसे को मैं खर्च कर चुका हूं। उन्होंने कहा कि भगवान ने चाहा तो वो पैसा मैं वापस कमा लूंगा, लेकिन फिलहाल मुझे पैसा वापस कर देना चाहिए। और वो सही थे, मैं बीमार पड़ने लगा था। मैं अस्पतालों के चक्कर काट रहा था, दिन में तीन चार शिफ्ट कर रहा था। मैं 16 दिनों तक सोया नहीं था।

मैंने उनकी बात तुरंत मान ली और कहा कि आप कह रहे हैं तो छोड़ दूंगा। फिर मैंने किसी से उधार लेकर उन 25 लोगों की साइनिंग अमाउंट वापस की थी।'

गोविंदा आगे बताते हैं, 'जब मैं लोगों की फिल्में छोड़ रहा था तो लोग मुझे कहने लगे तुमसे कोई भी कुछ कहता है तो वैसा ही करने लगते हो, यह तरीका नहीं है काम करने का। मैंने उन सबको जवाब दिया कि मुझे यह बात किसी और ने नहीं बल्कि आदरणीय दिलीप साहब ने कही हैं। उन्होंने जो कह दिया, वह कह दिया, बस। दिलीप साहब की यह बात मानने के बाद मुझे कभी कोई तकलीफ नहीं आई।'

गोविंदा ने कहा कि करियर के 14 सालों तक मैं अच्छा कर रहा था, मेरे खिलाफ कोई प्लानिंग नहीं हो रही थी। लेकिन जब मुझे लगा कि लोग मेरे खिलाफ हो गए हैं, मैं इस बारे में कुछ कर नहीं पाया। जो लोग ज्योतिष, अंक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र के साथ बड़े होते हैं. वे इन छोटे लोगों पर ध्यान नहीं देते हैं। लेकिन ये देखने में बहुत छोटी बात है, मगर है नहीं।

कॉमिडी फिल्मों की भी दिलीप जी से मिली सलाह-

गोविंदा ने बताया, 'यह जो मैं कॉमिडी फिल्में करता हूं, उसके पीछे भी दिलीप साहब की सलाह है। उन्होंने मेरी गंभीर किरदारों को देखकर सलाह देते हुए कहा था कि अब तुम ज्यादातर कॉमिडी फिल्मों में काम करो, ज्यादा खुशहाल रहोगे, स्वस्थ रहोगे। दरअसल वह ज्यादा खुद ऐक्शन फिल्मों को करने के चक्कर में तकलीफ से गुजर रहे थे इसलिए मुझे कहा कि तुम ऐक्शन फिल्मों में काम करना बंद कर दो।