
Divya Dutta- Helen
मुंबई। अभिनेत्री दिव्या दत्ता का कहना है कि उनकी हालिया फिल्म चॉक एंड डस्टर में उनके नकारात्मक किरदार से जानी-मानी अदाकारा हेलन बहुत प्रभावित हुईं। वह इतनी प्रभावित हुईं कि उन्हें मारने तक का मन बना लिया है।
दिव्या ने शुक्रवार को फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर कहा, सभी की यही प्रतिक्रिया थी। लोग मुझे पर्दे पर अच्छी भूमिका में देखना चाहते हैं। लेकिन अब उन्हें मुझसे नफरत हो रही है और मुझे मारने का मन कर रहा है। कल हेलन आंटी ने मेरे नकारात्मक किरदार से प्रभावित होकर तारीफ करते हुए कहा कि वह मुझे मारना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, अगर इस फिल्म के लिए ज्यादा लोग मुझसे नफरत करेंगे, तो मुझे अच्छा लगेगा। कुछ लोग मुझे दुष्ट तो कुछ सिंड्रेला की सौतेली मां कह रहे हैं लेकिन मैं मुझसे नफरत करने के लिए लोगों की शुक्रगुजार हूं।
चॉक एंड डस्टर में दिव्या एक प्रधानाचार्या की भूमिका में हैं, जो शिक्षा का केवल व्यावसायिक पहलू देखती है। फिल्म में शबाना आजमी व जूही चावला मुख्य भूमिका में हैं।
Published on:
18 Jan 2016 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
