20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब फिल्म के सेट पर मिथुन चक्रवर्ती से भिड़ गई थीं हेमा मालिनी और अभिनेता राजकुमार को कराना पड़ा था सुलह…

हेमा और मिथुन दोनों ही बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं। आज दोनों राजनीति में भी सक्रिय हैं। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही सितारे बीजेपी से जुड़े हैं। हालांकि एक फिल्म के दौरान दोनों सितारों के बीच खूब बहस हो गई थी।

2 min read
Google source verification

बॉलीवुड में पर्दे के पीछे के कई किस्से ऐसे होते हैं जो दर्शकों को फिल्म जितने ही दिलचस्प लगते हैं। हेमा और मिथुन दोनों ही बॉलीवुड का बड़ा नाम रहे हैं। आज दोनों राजनीति में भी सक्रिय हैं। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही सितारे बीजेपी से जुड़े हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini), मिथुन चक्रवर्ती , राज कुमार की फिल्म गलियों का बादशाह की रिलीज को 32 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर शेर जंग सिंह की यह फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी।

इस फिल्म में हेमा मालिनी ने मिथुन चक्रवर्ती के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए थे, हालांकि, जिन्हें बाद में फिल्म से हटा दिए गए थे। और इसी बात पर हेमा काफी खफा हो गई थी। उनका कहना था कि जब फिल्म में सीन्स रखने ही नहीं थे शूट क्यों किए थे। हेमा उस दौरान डायरेक्टर और मिथुन दोनों पर खूब भड़की थी।

दरअसल, ये किस्सा साल 1988 का है जब हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती 'गलियों का बादशाह' फिल्म में साथ काम कर रहे थे, जो कि 1989 में रिलीज हुई थी। उन दिनों मिथुन चक्रवर्ती इंडस्ट्री में बहुत बड़े स्टार हुआ करते थे, वहीं हेमा का स्टारडम भी कुछ कम नहीं था फिर भी मिथुन के आगे एक्ट्रेस की फेम थोड़ी कम थी। इस फिल्म में मिथुन और हेमा मालिनी के बीच इंटीमेट सीन्स भी फिल्माए गए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के सीन्स को लेकर मिथुन मे डायरेक्टर से कह दिया था कि हेमा मालिनी के मुकाबले फिल्म में उनके सीन्स कुछ ज्यादा रखे जाएं और हेमा मालिनी के कुछ सीन्स हटा दिए जाएं। जब हेमा मालिनी को इस बात का पता चला कुछ उनके सीन्स हटाने के लिए बोला गया है तो वो बेहद नाराज़ हुईं।

इतना ही नहीं ये सुन हेमा मालिनी डायरेक्टर और मिथुन चक्रवर्ती के पास चिल्लाते हुए पहुंची। हेमा दोनों से कहने लगीं कि जब इंटीमेट सीन फिल्म में रखने नहीं थे तो फिल्माए क्यों? इस पर मिथुन और डायरेक्टर ने उन्हें समझाते हुए कहा कि जिन सीन की फिल्म में जरूरत नहीं लग रही थी उन्हें ही हटाया गया है। हेमा मालिनी ने जवाब देते हुए कहा कि आप दोनों के बीच की सारी बातचीत मुझे पता है उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे ये भी पता है कि कि मेरे ही सीन क्यों हटे हैं। हेमा इतने पर भी नहीं मानी उन्होंने इस बात की शिकायत अभिनेता राजकुमार से भी कर दी। ये सारी बातें सुनने के बाद राजकुमार ने डायरेक्टर को डा़ंट भी लगाई थी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी फैन के कारण हो गया था Hema Malini के पिता का निधन, इस घटना ने बदलती थी एक्ट्रेस की सोच