12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जब हेमा मालिनी ने दिल खोलकर की थी पति धर्मेंद्र की तारीफ़, कहा- वे भावुक इंसान है लेकिन मैं…’

हेमा मालिनी ने साल 2018 में ‘नेशनल हेराल्ड’ को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में दिल खोलकर बात की थी।

3 min read
Google source verification
hema-dharm.jpg

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और सदाबहार अदाकारा हेमा मालिनी की जोड़ी हिंदी सिनेमा में काफी लोकप्रिय हैं. दोनों कलाकारों ने हिंदी सिनेमा में अपना अहम योगदान किया है। धर्मेंद्र ने 60, 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड को ढेरों हिट फ़िल्में दी तो वहीं हेमा ने 70 और 80 के दशक में धमाल मचाया। हेमा और धर्मेंद्र ने साथ में भी कई फिल्मों में काम किया है। बताया जाता है कि दोनों कलाकारों ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा फ़िल्में साथ में की है। साथ काम करने के दौरान हेमा और धरम जी का प्यार परवान चढ़ने लगा था।

धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और इसके बावजद उन्होंने हेमा से दिल लगा लिया था। हेमा को भी धर्मेंद्र के शादीशुदा होने से कोई दिक्कत नहीं थी। बता दें कि हेमा पर उस दौर में कई अभिनेता फ़िदा थे हालांकि हेमा ने धर्मेंद्र को पहली नजर में देखने के बाद उनसे शादी का मन बना लिया था। हाल ही में हमारे हाथ हेमा का एक थ्रोबैक इंटरव्यू लगा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी में धर्मेंद्र की गैर मौजूदगी से कैसे डील किया।

दरअसल, हेमा मालिनी ने साल 2018 में ‘नेशनल हेराल्ड’ को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं के बारे में दिल खोलकर बात की थी। जब हेमा से पूछा गया कि क्या वो खुश हैं, तो एक्ट्रेस ने बताया था, “मैं ये नहीं कहूंगी कि सबकुछ परफेक्ट है। हर व्यक्ति को हमेशा सब कुछ अपनी लाइफ से नहीं मिलता। जब एक इंसान यंग होता है, तो वो एक परफेक्ट लाइफ के सपने देखता है, जिसका कोई वजूद ही नहीं है।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा था, “मुझे वो सब कुछ नहीं मिला, जो मुझे चाहिए था। लेकिन मैंने जो चीज मेरे पास नहीं थीं, उन्हें मिस करने का खुद को मौका कभी नहीं दिया। मेरे पास मेरी दो बेटियां थीं। मैंने अपने जिंदगी के पिछले 30 साल उनके साथ गुजारे हैं। उनको स्कूल ले जाना, उनका होमवर्क देखना, उनके बाल बनाना, उनके नखरे मैनेज करने के दौरान मैंने खुद का बचपन दोबारा जिया है। अब जब वो बड़ी हो गयी हैं, तो मैं अचानक से पीछे देखती हूं और फील करती हूं कि अरे मैंने कुछ मिस कर दिया!”

अपनी जिंदगी के मिसिंग पहलू के बारे में बात करते हुए हेमा ने आगे बताया था, “शायद मैंने अपने पति की कंपनी ज्यादा एक्स्पेक्ट की थी। मैंने सोचा था कि हम अक्सर साथ रहेंगे। मुझे अब तक वो कमी महसूस नहीं हुई। जब मेरी शादी हुई, तो मुझे लगा कि हम ऐसे अरेंजमेंट पर आएंगे जो हम सबको सूट करेगा। लेकिन नहीं हुई, कोई बात नहीं। मैंने स्थिति एक्स्पेट की। मुझे मेरी बेटियां मिलीं। उनके पास देखने के लिए कई सारी प्रॉब्लम्स हैं। बतौर एक व्यक्ति मुझे पछतावा है, लेकिन वो मुझे पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब मैं उनकी मेरे लिए फीलिंग्स के बारे में सोचती हूं, तो सब कुछ सही लगता है, यहां तक उनकी गैरमौजूदगी भी।”

वहीं, ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ को दिए गए इंटरव्यू में हेमा ने धर्मेद्र से शादी करने के फैसले के बारे में बात की थी। हेमा ने कहा था, "मैं और धर्मेंद्र आज भी एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। जिस दिन मैंने धरम जी को देखा था, तभी मैं जानती थी कि वो मेरे लिए बने हैं, मैं उनके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहती हूं।" हेमा ने कहा था कि वह जानती थीं कि, धर्मेंद्र शादीशुदा हैं लेकिन उनके साथ पहली मुलाकात के बाद ही वह उन्हें दिल दे बैठी थीं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के रिश्ते के बारे में हेमा ने कहा था कि 'वह कभी नहीं चाहती थीं कि वो दोनों अलग हों।"

‘Rediff।com’ को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र की पहली वाइफ से अपनी इक्वेशन के बारे में बात करते हुए कहा था, “मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों (ईशा देओल और अहाना देओल) के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई। हालांकि, मैंने कभी प्रकाश के बारे में कुछ भी नहीं कहा, लेकिन मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं। यहां तक मेरी बेटियां धरम जी की फैमिली की इज्जत करती हैं। पूरी दुनिया मेरी जिंदगी के बारे में डीटेल में जानना चाहती है, लेकिन मेरी जिंदगी दूसरों के जानने के लिए नहीं है।”

यह भी पढ़ें- वो एक्टर जिसने रामायण और महाभारत दोनों में किया काम और ख़ूब कमाया नाम, लेकिन अब है गुमनाम