27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब रणबीर कपूर पर बुरी तरह चिल्लाने लगी थीं ये हॉलीवुड एक्ट्रेस, एक्टर ने खुद किया खुलासा !

रणबीर को जब अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से मिलने का मौका मिला था तब उन्हें बेइज़्ज़ती उठानी पड़ी थी। उन्हें एक्ट्रेस का गुस्सा भी झेलना पड़ा था। चलिए जानते हैं कौन थी वह एक्ट्रेस

2 min read
Google source verification
458621cbec51da3d25ddb9e21fcd8f87.jpeg

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। हालांकि वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने अभिनय और अपने लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाले रणबीर कपूर पर लाखों लड़कियां फिदा हैं मगर क्या आपको पता है वो किस एक्ट्रेस के दीवाने हैं? इस स्टोरी में हम आपको उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारें में बताने जा रहे हैं।

रणबीर कपूर हॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा के फैन हैं और उनकी दीवानगी (Ranbir Kapoor) का खुलासा उन्होंने खुद किया हैं। साथ ही रणवीर ने यह भी कहा कि जब उन्हें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से मिलने का मौका मिला था तब उन्हें बेइज़्ज़ती उठानी पड़ी थी।साथ ही उन्हें एक्ट्रेस का गुस्सा भी झेलना पड़ा था। आइए आपको इस किस्से के बारे में बताते हैं।

‘दी कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कई बी टाउन सेलेब्स ने पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। रणबीर कपूर भी एक दफा कपिल के शो में गए थे और वहां उन्होनें इस बात का खुलासा किया था कि वो हॉलीवुड अभिनेत्री नैतली पोर्टमैन (Natalie Portman) के बड़े फैन हैं और उन्हें अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस से एक बार मिलने का मौका भी मिला था मगर उस वक़्त वो एक्ट्रेस के गुस्से का शिकार हो गए थे।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने बताया था कि वो एक बार न्यूयॉर्क की सड़कों पर भागते हुए होटल की तरफ जा रहे थे और तभी उनकी नजर पड़ी (Hollywood Actress Natalie Portman) की तरफ। उन्हें देखने के बाद वह खुद को रोक नहीं पाए और होटल जाने के बजाय नैतली पोर्टमैन का पीछा करना शुरू कर दिया था। कुछ दूर तक एक्ट्रेस को फॉलो करने के बाद रणबीर ने उनसे कहा कि, प्लीज एक फोटो, एक फोटो, एक फोटो. रणबीर ने खुलासा करते हुए कहा कि वो हॉलीवुड एक्ट्रेस से फोटो मांगने की गुहार लगा रहे थे मगर उस दौरान एक्ट्रेस फोन पर बात कर रही थीं और रो रही थीं।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) आगे बताते हुए कहते हैं कि उन्होने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया कि में उनसे सिर्फ एक फोटो मांग रहा हूं। उसके बाद (Hollywood Actress Natalie Portman) ने मेरा और गुस्से से देखा और बोलीं I Say Get Lost ‘चले जाओ यहां से.’।

आपको बता दे कि एक्टर आगे कहते हैं कि वह मुझे काफी ज्यादा पंसद हैं। भले मेरा दिल दुखा था उनकी इस बात से लेकिन मैं एक्ट्रेस के फैन थे और रहूगां। रणबीर की दीवानगी देखकर आप क्या कहोगे।