
Hrithik Roshan and Aishwarya Rai
नई दिल्ली: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड माने जाने वाले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी एक्टिंग और अलग अंदाज से लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। जिसमें से एक थी फिल्म ‘धूम 2’ (Dhoom 2)। इस फिल्म के थ्रू यशराज फिल्म्स में एंट्री पाकर ऋतिक बहुत खुश थे। लेकिन में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ काम करने के लेकर ऋतिक के मन में कोई खुशी नहीं थी। इसके पीछे की वजह थी ऋतिक रोशन के मन में ऐश्वर्या को लेकर बसी ये गलतफहमी। आइये जानते हैं इस बारे में।
सिर्फ खूबसूरती की वजह से हैं
अरअसल इस बात का खुलासा खुद ऋतिक रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया था। ऋतिक ने बताया था कि उन्हें लगता था कि ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या को लेकर ऋतिक सोचते थे कि ये सिर्फ खूबसूरती की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। ऐश्वर्या सिर्फ खूबसूरत हैं, टैलेंटेड नहीं। लेकिन जब उन्होंने ऐश्वर्या के साथ काम करना शुरू किया, शूटिंग की तो एक-एक कर उनकी सारी गलतफहमी दूर होती गई।
जब तक मैंने उनके साथ काम नहीं
ऋतिक ने हंसते हुए बताया था कि ‘कभी-कभी ऐसा होता है कि खूबसूरती इंसान के दूसरे टैलेंट पर हावी हो जाती है। जब तक मैंने उनके साथ काम नहीं किया था, तब तक लगता था कि ये सिर्फ खूबसूरत हैं, एक्टिंग के मामले में कुछ खास नहीं है। लेकिन फिल्म ‘धूम 2’ में उनके साथ काम करने के बाद मेरा ख्याल बदल गया। असल में ऐश्वर्या जितनी वो बाहर से खूबसूरत हैं उतनी ही टैलेंटेड और अपने काम को लेकर काफी फोकस्ड हैं, इतना ही नहीं अपने सीन में परफेक्शन लाने के लिए काफी मेहनत भी करती हैं।
15 साल पहले साथ में किया काम
फिल्म ‘धूम 2’ ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। 24 नवंबर 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के अलावा अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, उदय चोपड़ा और रिमी सेन जैसे एक्टर्स ने काम किया था। एक्शन-थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म के रिलीज हुए 15 साल बीत गए हैं। इस फिल्म के बाद ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय ने साथ में ‘जोधा अकबर’, ‘गुजारिश’ जैसी शानदार फिल्म में काम किया।
Updated on:
25 Nov 2021 05:08 pm
Published on:
25 Nov 2021 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
