21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब जया के सामने ही अमिताभ ने लगाया था रेखा को रंग, दोनों एक्ट्रेस ने भी दी थी एक दूसरे को बधाई

Rekha ने Jaya Bachchan को लगाया था रंग फिल्म Silsila का वीडियो हुआ वायरल

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Mar 10, 2020

when_jaya_bachchan_applied_color_to_rekha_on_holi_watch_video.jpg

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रेखा और जया बच्चन (ReKha andJaya Bachan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को रंग लगाती नजर आ रही है। दरअसल, इस वीडियो को यश राज फिल्म के ट्विटर हैंडल से पिछले साल शेयर किया गया थे लेकिन ये वीडियो होली (Holi 2020) के मौके पर वायरल हो रहा है।

Holi 2020: अमिताभ बच्चन के गाने पर ठुमके लगाती दिखीं शिल्पा शेट्टी, देखें मजेदार वीडियो

ये वीडियो फिल्म 'सिलसिला' का है। वीडियो में जया अभिनेत्री रेखा को पहली होली की मुबारकबाद दे रही हैं और दोनों एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं और ख़ुशी-ख़ुशी होली की बधाई दे रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन लिखा है Holi = Happiness. #HappyHoli2019 #Silsila

बता दें फिल्म सिलसिला (Silsila) में रेखा, जया और अमिताभ ने एक साथ काम किया था। तीनों की जोड़ी की ये आखिरी फिल्म थी। इसके बाद तीनों ने कभी भी एक साथ काम नहीं किया।अमिताभ-जया-रेखा के लव ट्रायंगल वाली फिल्म सिलसिला को लोगों ने खूब पसंद किया था।







फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर पर आधारित थी। फिल्म में अमिताभ-रेखा और जया के रिश्ते में उलझन को बखूबी दिखाया गया था। साल 1981 में आई इस फिल्म के गाने रंग बरसे ने धमाल ही मचा दिया था। हर साल होली के त्योहार पर ये गाना खूब बजाया जाता है।