20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या राय पर शाहरुख ने किया ऐसा कमेंट, थप्पड़ मारने वाली थीं जया, कैटरीना-गौरी ने किया था बीच-बचाव

ऐश्वर्या पर कमेंट करने पर शाहरुख को थप्पड़ मारने वाली थीं जया

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Feb 10, 2019

jaya bachchan and shah rukh khan

jaya bachchan and shah rukh khan

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान और ऐश्वर्या राय का अफेयर काफी चर्चा में रहा है। अभी भी जब ये दोनों कभी आमने-सामने आते हैं तो सोशल मीडिया पर उनकी लव स्टोरी से जुड़ी खबरें ट्रैंड करने लग जाती हैं। सलमान और शाहरुख दोनों ने ऐश्वर्या के साथ कई हिट फिल्में की है। सलमान और शाहरुख एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं। लेकिन एक बार साल 2008 में 16 जुलाई को 'बार्बी गर्ल' कैटरीना कैफ के बर्थडे पर शाहरुख ने सलमान से बातचीत करते हुए ऐश्वर्या से रिलेशन को लेकर ऐसा कमेंट किया कि दबंग सलमान अपने आपे बाहर हो गए और दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। इस बीच कैटरीना कैफ और शाहरुख की पत्नी गौर ने जैसे-तैसे बीच बचाव कर दोनों को अलग किया था।

Jaya Bachchan want to slap shah rukh for his comment on aishwarya" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/10/shahurkh_khan-1_4111924-m.jpg">

शाहरुख को थप्पड़ मारने वाली थीं जया
जब ये बात बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या की सास जया को पता चला तो वह शाहरुख से इतनी नाराज हुईं कि वह उन्हें थप्पड़ मारने वाली थींं। हालांकि, शाहरुख और जया भी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ काम कर चुके हैं जया ने इस फिल्म में शाहरुख की मां का रोल निभाया था। इस वाकया के बाद जया ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में शाहरुख के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर शाहरुख उनके घर होते तो वह उन्हें थप्पड़ मार देती।

बेटे की तरह जड़ देती थप्पड़
जया बच्चन ने कहा- हां मैं ऐसा करती। मैं उसे वैसे ही थप्पड़ मार देती जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं। मेरा शाहरुख से बड़ा ही आत्मीय रिश्ता है।

हैप्पी न्यू ईयर पर भी किया था कमेंट
जया बच्चन ने हैप्पी न्यू ईयर फिल्म के रिलीज के बाद भी शाहरुख पर निशाना साधा था। जया बच्चन ने कहा था कि- ये बेहद ही बकवास फिल्म है। अगर इस फिल्म में उनके बेटे अभिषेक बच्चन नहीं होते तो वह ये फिल्म कभी नहीं देखती।

शाहरुख ने भी जया बच्चन के इस कमेंट पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा था-अमिताभ बच्चन की फिल्म अमर-अकबर एंथनी भी बकवास फिल्म थी। हालांकि, इसे आज भी सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग फिल्म में से एक माना जाता है।