10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब कपिल शर्मा को इस कारण से एक शो से कर दिया गया था रिजेक्ट

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हाल ही में खुलासा किया हैं कि उन्हें एक शो में सिर्फ उनके मोटापे के कारण शो से रिजेक्ट कर दिया गया था।

2 min read
Google source verification
kapil-sharma

KAPIL SHARMA

सोनी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा ( the kapil sharma) आज दर्शकों की पहली पसंद हैं। इस शो को होस्ट कपिल शर्मा (kapil sharma) ने अपनी कॉमेडी से करोड़ों दिल जीत लिए हैं। हर घर में शनिवार और रविवार को प्रकाशित होने वाले कपिल के शो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। अपने जबरदस्त सेंस ऑफ ह्ययूमर और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग की वजह से कपिल शर्मा ने लोगों के दिलों पर अपना कब्जा जमा लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल को इस मुकाम तक पहुंचने में कितनी कठनाईयों का सामना करना पड़ा। किसे पता था कि पंजाब के छोटे से गांव का लड़का आज सभी के चहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहेगा। कभी अपने लुक क् कारण ही कपिल को एक शो से रिजेक्ट कर दिया गया था। और इसके बाद कपिल ने वक्त के साथ अपने शो द कपिल शर्मा शो की शुरुआत की

दरहसल कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा थी कि 'मैं एक शो को होस्ट करने के लिए कलर्स के ऑफिस गया था। इस शो का नाम 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhhla Jaa) था। जब मैंने उनसे पूछा कि मुझे क्या करना होगा तो कहा कि आपको और मनीष पॉल को शो होस्ट करना है। जब मैं प्रोडक्शन हाउस गया तो उन्होंने मुझसे कहा कि आप बहुत मोटे हैं. वजन थोड़ा कम करो। ये बात चैनल को बताई। उसके बाद चैनल ने प्रोडक्शन में फोन किया और कहा कि ये लड़का अच्छा है। इन्हें होस्ट के तौर पर काम करने दो। वजन ये बाद में कम कर लेंगे।'

यह भी पढ़ें- बॉबी देओल बिना चड्ढी पहने पहुंचे थे फिल्म के सेट पर, धर्मेंद्र ने सुनाया मजेदार किस्सा

कपिल ने आगे कहा कि 'मैंने उनसे कहा कि आप कॉमेडी शो क्यों नहीं बनाते हैं। मुझसे पिच बनाने को कहा गया और मैंने 2 दिन का वक्त मांगा। मैं घर गया और सोचा। मैंने सोचा कि मुझे स्टैंडअप करना पसंद है। स्केच कॉमेडी भी कर लेता हूं और कॉस्ट्यूम कॉमेडी भी। इन सबको मिलाकर एक शो बनाया जाए। चैनल को मेरा प्रजेन्टेशन पसंद आया और इस तरह 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की शुरुआत हुई।'

आपको बता दें आज कपिल शर्मा के शो पर एक बढ़कर एक बड़े सितारे आपनी फिल्म किताब आदी को प्रमोशन के लिए आते हैं। कपिल शर्मा ने आपना हाथ फिल्मों में भी अजमाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। कपिल शर्मा एक अच्छे कॉमेडियन होने का साथ-साथ एक अच्छे गायक भी हैं। कपिल आज एक सक्सेसफुल और पॉपुलर इंसान हैं।

यह भी पढ़ें- तस्वीर में दिख रही इस बच्ची का विदेशों तक है नाम, बॉलीवुड में हैं बड़ा नाम