
Sunny deol and karan deol
बॉलीवुड एक्टर और राजनेता सनी देओल (Sunny deol) के बेटे करण देओल (Karan deol) इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Pass) के प्रमोशन में वयस्त चल रहे हैं। फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल कर रहे हैं और प्रोडक्शन की जिम्मेदारी धर्मेन्द्र ने संभाली है। हाल ही इस फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी किया गया। इस गाने में करण रोमांटिक सीन करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस फिल्म में करण के अपोजिट साहिर बंबा हैं। करण ने फिल्म में अपने किसिंग सीन को लेकर एक खुलासा किया है।
करण ने बताया, 'पिता के सामने रोमांटिक सीन शूट करने में मुझे थोड़ी शर्म आ रही थी और अजीब लग रहा था। यह किसी भी बेटे का नॉर्मल रिएक्शन होगा। बाद में मैंने दिमाग को स्विच ऑफ किया और अपने इमोशन्स को बहने दिया। शुरू में थोड़ा नर्वस लगा, लेकिन एक टेक के बाद मुझे एहसास हुआ कि मोमेंट अच्छे से रिकॉर्ड हुआ है और वह पल फिल्म की स्क्रिप्ट के साथ पूरी तरह तालमेल खा रहा है।'
करण ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया, 'मैं बहुत रोमांटिक शख्स हूं और मैं लव स्टोरी से अपना कॅरियर शुरू कर रहा हूं क्योंकि मुझे ये दिलचस्प लगी। जब हम माथापच्ची कर रहे थे तभी 'पल पल दिल के पास' का आइडिया निकल कर सामने आया।'
डर गए थे सनी देओल
एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे को स्टंट करते देखा था तो वो बहुत परेशान हो गए थे। दरअसल इस स्टंट सीन में करण देओल को 400 फीट की ऊंचाई से गिरना था। हालांकि इस स्टंट को बहुत नियंत्रित माहौल में किया गया था लेकिन फिर भी एक पिता होने के नाते सनी इतने डरे हुए थे कि वह उस सीन को रिकॉर्ड करना ही भूल गए थे।
Published on:
29 Aug 2019 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
