25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब करिश्मा कपूर को सास ने मारा था थप्पड़, दर्दभरा रहा पति संजय कपूर संग रिश्ता

करिश्मा कपूर ने साल 2003 में दिल्ली के बड़े बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई थी। 2014 में करिश्मा ने अपने पति संजय से तलाक लेने का निर्णय लिया। करिश्मा का आरोप था संजय उनके साथ गलत व्यवहार करते थे।

2 min read
Google source verification
karishma-kapoor

करिश्मा कपूर 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं। राजा हिंदुस्तानी के बाद करिश्मा ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। करिश्मा का नाम वैसे तो कई को स्टार्स के साथ जुड़ा लेकिन अभिषेक बच्चन के साथ उनकी सगाई तक हुई। हालांकि ये सगाई भी शादी का रूप नहीं ले सकी और निजी कारणों से दोनों का रिश्ता टूट गया। अभिषेक से रिश्ता टूटने के बाद 29 सितंबर 2003 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। आज करिश्मा की वेडिंग एनिवर्सरी है। कपूर खानदान ने अपनी बेटी की शादी बड़ी धूमधाम से की थी। इस शादी में कई दिग्गज सितारों और बड़े बिजनेसमैन घरानों ने शिरकत की थी। करिश्मा ने संजय कपूर से शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली। शादी के कुछ साल बाद ही करिश्मा और संजय के बीच खटपट की खबरें आने लगी थीं।

करिश्मा की ये शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और 11 साल बाद 2016 में दोनों का तलाक हो गया। इस तलाक के बाद करिश्मा और संजय दोनों की तरफ से एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाए गए। करिश्मा का आरोप था कि संजय उनके साथ गलत व्यवहार करते थे। उनका शोषण किया जाता था। यहां तक कि इसे लेकर करिश्मा ने संजय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी

करिश्मा ने अपनी सास पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। करिश्मा का कहना था कि संजय उन पर नजर रखते थे। यहां तक कि एक बार जब सास ने उनको एक ड्रेस गिफ्ट की थी। प्रेग्रेंट होने की वजह से वह ड्रेस करिश्मा को फिट नहीं आई थी। तब संजय ने अपनी मां से करिश्मा को थप्पड़ मारने को कहा था। इसके अलावा भी करिश्मा ने संजय पर कई और गंभीर आरोप लगाए थे।

आपको बता दें 25 जून 1974 में जन्मी करिश्मा कपूर ने साल 1991 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। करिश्मा की पहली फिल्म प्रेम कैदी थी। इसके बाद उन्होंने जिगर (1992), अनाड़ी (1993), राजा बाबू और सुहाग (1994), हास्य फिल्में गोपी किशन (1994), कुली नं वन (1995), राजा हिंदूस्तानी, दिल तो पागल है, हम साथ साथ है समेत कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया। एक के बाद एक सुपरहीट फिल्मों के कारण करिश्मा बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों में शामिल हो गई थीं।

यह भी पढ़ें-'कहो ना प्यार है' के बाद बॉलीवुड छोड़ना चाहते थे ऋतिक रोशन, सफलता के बावजूद अकेले कमरे में रोते थे