
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी
Kiara Advani News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की सफलता के बाद से सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में लोगों ने कियारा को दमदार अदाकारी के लिए खूब प्यार दिया। इस बीच अभिनेत्री ने अपने परिवार और अपने लिए समय निकाला है। कियारा अपने पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ छुट्टियां मनाने निकल चुकी हैं। वह अपने जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए सिद्धार्थ के साथ वेकेशन पर हैं।
वेकेशन पर जाने से पहले अभिनेत्री ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक सेल्फी शेयर की। जिसमें वो सिद्धार्थ के कंधे पर अपना सिर टिकाया हुआ है और क्यूट पोज देती नजर आ रही हैं। शादी के बाद से उनके करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। अभिनेत्री हाल ही में इसके बारे में खुद बता चुकी हैं।
फैंस को खुशखबरी देने के लिए कब तैयार हैं कियारा?
इतना ही नहीं उनके करियर को पंख मिले हैं और सिद्धार्थ ने उनका प्रोत्साहन बढ़ाते हुए उन्हें प्रेरणा दी, जिसके बाद वह करियर को लेकर और महत्वकांक्षी हो गईं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर अक्सर अभिनेत्री से सवाल किया जाता है कि वह फैंस को खुशखबरी देने के लिए कब तैयार हैं?
कियारा आडवाणी ने जताई थी गर्भवती होने की इच्छा
इसपर एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में एक बार खुलकर बात की थी और प्रेग्नेंसी को लेकर विचार भी शेयर किए थे। अभिनेत्री ने अपनी फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रचार के दौरान कथित तौर पर गर्भवती होने की इच्छा का जिक्र किया था और उन्होंने इसके लिए एक मजेदार कारण भी बताया था।
कियारा आडवाणी ने कहा था, “वह सिर्फ इसलिए गर्भवती होना चाहती हैं, ताकि वह जो चाहे खा सकें और जहां मन हो वहां घूम सके।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा, “बच्चे में लड़का हो या लड़की हो कोई मायने नहीं रखता, वह बस चाहती हैं कि वे स्वस्थ हों।” इसके बाद फैंस ने उनके कमेंट्स को काफी पसंद किया था।
Updated on:
28 Jul 2023 07:31 pm
Published on:
28 Jul 2023 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
