24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किशोर कुमार ने बताया अमीन सयानी को बोरिंग, कोने में बैठाया, खुद किया ये काम

अमीन सयानी (Ameen Sayani) अब हमारे बीच नहीं रहे। वो फेमस सिंगर किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बहुत अच्छे दोस्त थे। यहां पढ़िए उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा।

2 min read
Google source verification
kishore kumar called ameen sayani boring

किशोर कुमार और अमीन सयानी

रेडियो के किंग कहे जाने अमीन सयानी (Ameen Sayani) अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके ‘गीतमाला’ प्रोग्राम के चहेते ही नहीं तमाम फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी उनके जाने से गमजदा है। साथ ही उनसे जुड़ी बातें और किस्से भी याद कर रहे हैं।
ऐसा ही किस्सा है किशोर कुमार (Kishore Kumar) का, जब उन्होंने सबके चहेते अमीन सयानी को बोरिंग कह दिया था। ऐसा कब और क्यों हुआ था चलिए आपको बताते हैं।

बात उन दिनों की है जब किशोर कुमार बहुत ही फेमस हो गए थे। हालांकि, उससे पहले ही अमीन सयानी और किशोर दा अच्छे दोस्त बन गए थे। 1952 में अमीन सयानी साहब अपने शो के लिए एक इंटरव्यू तैयार कर रहे थे, सिंगर्स से जुड़े इस इंटरव्यू के लिए वो किशोर दा से बात करना चाहते थे।

मगर बहुत ट्राई करने के बाद वो उनसे न मिल सके तो वो एक दिन खुद ही टेप रिकॉर्डर उठा स्टूडियो पहुंच गए। लेकिन यहां गेट पर ही प्रोड्यूसर ने उनको रोक लिया। तब उन्होंने कहा कि किशोर दा ने ऐसा करने को कहा। साथ ही कहा है कि वो तभी स्टूडियो में आएंगे जब अमीन सयानी यहां से चले जाएंगे।

ये सुनकर अमीन सयानी गुस्से से लाल हो गए और वहां से चले गए। फिर बहुत दिनों तक किशोर दा से बात नहीं की। 1974 में जब किशोर कुमार अपनी मूवी ‘बढ़ती का नाम दाढ़ी’ को प्रमोट कर रहे थे तो फिर से अमीन सयानी को उनका इंटरव्यू करने का मौका मिला।

स्टूडियो में आने से पहले ही अमीन साहब ने दो पहलवानों को दिखा कहा अगर वो उनको इंटरव्यू नहीं देंगे तो वो पहलवान उन्हें बहुत मारेंगे। किशोर दा उन्हें ‘बोर पीपल’ कहकर स्टूडियो में चले गए और कहा हम अपना इंटरव्यू खुद करेंगे।
किशोर दा ने अंदर जाते हुए ये भी कहा कि ‘कोने में बैठो हम अपना इंटरव्यू खुद करेंगे’। प्रोग्राम शुरू हुआ किशोर दा ने इंटरव्यू की कमान खुद के हाथ में ले ली। अपना कोर्टमार्शल खुद ही किया। अमीन सयानी उन्हें कोने में बैठ देखते रहे।

अमीन सयानी ने खुद इस किस्से के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। तब उन्होंने किशोर साहब को याद करते हुए कहा था कि ये उस दौर का बेस्ट इंटरव्यू हुआ था, जिसे कई बार रेडियो पर सुनाया गया।