31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन के लिए गाना छोड़ दिया था, ये थी वजह

किशोर दा ने अमिताभ बच्चन के लिए अपने फिल्मी करियर में 131 गाने गाए, जिनमें से तकरीबन 90 फीसदी गाने हिट हुए। लेकिन एक वो दौर भी आया जब किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन के लिए गाना ही बंद कर दिया था।

2 min read
Google source verification
When Kishore Kumar stopped singing for Amitabh Bachchan

Kishore Kumar and Amitabh Bachchan

नई दिल्ली। When Kishore Kumar stopped singing for Amitabh Bachchan: बॉलीवुड का वो दौर जब किशोर कुमार की आवाज को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज माना जाता था। किशोर कुमार (Kishore Kumar) ने अमिताभ बच्चन के एक बढ़कर एक गीत गाए थे। कहते हैं जब अमिताभ बच्चन को किशोर दा की आवाज मिल जाती थी तो उस गाने के हिट होने की संभावना 100 फीसदी तक बढ़ जाती थी। किशोर दा ने अमिताभ बच्चन के लिए अपने फिल्मी करियर में 131 गाने गाए, जिनमें से तकरीबन 90 फीसदी गाने हिट हुए।

इसलिए टूट गई दोनों की जोड़ी

लेकिन एक वो दौर भी आया जब किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन के लिए गाना ही बंद कर दिया था। ये सिलसिला एक या दो महीने तक नहीं, बल्कि कई साल तक चलता रहा है। आखिर क्यों किशोर कुमार ने अमिताभ बच्चन के लिए गाना छोड़ दिया था।

दरअसल ये बात सन् 1980 की है। जब एक बार किशोर दा ने अपनी एक फिल्म 'ममता की छांव' में अमिताभ बच्चन से गेस्ट रोल के लिए कहा था। लेकिन व्यस्तता के कारण अमिताभ बच्चन ने किशोर दा को मना कर दिया था। इस बात से किशोर दा अमिताभ बच्चन से कुछ नाराज हो गए और उनके लिए गाना बंद कर दिया। यह वो समय था जब हर गायक अमिताभ बच्चन की आवाज बनना चाहता था, लेकिन अमिताभ बच्चन पर किशोर दा की ही आवाज दर्शकों को पसंद आती थी।

यह भी पढ़ें: जब सुनील शेट्टी की दी हुई जींस से बदल गई सलमान खान की किस्मत? आज भी संभाल कर रखे हैं भाईजान

जोड़ी ने एक बार फिर धूम मचा दी

जब समय किशोर दा ने अमिताभ बच्चन के लिए गाना गाने से इनकार कर दिया। तब कई अन्य गायकों ने अमिताभ के लिए गाने गाए। लेकिन दर्शकों को उनमें वो बात नजर नहीं आई जो कशिश किशोर दा की आवाज में थी।

इस बात को निर्माता, निर्देशक, संगीतकार और खुद अमिताभ बच्चन ने भी महसूस किया। काफी सोच विचार के बाद एक दिन अमिताभ बच्चन किशोर दा से उनके बेटे के जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने गए। इस मुलाकात के बाद सब गिले शिकवे दूर हुए और किशोर दा अमिताभ बच्चन के लिए गाने के लिए राजी हो गए और इस जोड़ी ने एक बार फिर धूम मचा दी।

यह भी पढ़ें: इसलिए अभिषेक बच्चन पर फिदा हो गईं थीं ऐश्वर्या राय, खुद बताई थी प्यार करने की वजह

Story Loader