21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब फिल्म के सेट पर इस एक्ट्रेस ने सलमान खान और शाहरुख खान को लगाई थी जोरदार फटकार, बेइज्जती से हो गए थे शर्मिंदा

शाहरुख खान और सलमान खान को सेट पर शायद ही उस तरह डांट पड़ी हो जैसे ममता कुलकर्णी ने लगाई थी। ये किस्सा 'करण अर्जुन' फिल्म के सॉन्ग 'भंगड़ा पा ले' की शूटिंग का है। ममता ने साफ कह दिया था कि देखो रिहर्सल करके आया करो।

2 min read
Google source verification
Salman Khan And Shahrukh Khan Video Viral

Salman Khan And Shahrukh Khan Video Viral

नई दिल्ली। बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में यदि खान एक्टर की बात करें तो तीनों का सिक्का बोलता है। इन तीनों खान ने अपने अभिनय के दम पर राज किया है। जिसमें दंबग सलमान खान ने जहां कई सुपरहिट फिल्म देकर दर्शकों का दिल जीता है तो वहीं शाहरूख के अभिनय ने दर्शकों को उनकी फिल्म देखने के लिए मजबूर भी किया है। दोनों खान की जोड़ी ने फिल्मी पर्दे पर जमकर कमाल भी दिखाया है। इन्ही फिल्में के बीच इस जोड़ी की सुपरहिट फिल्म 'करण-अर्जुन' भी शामिल है। इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान लीड़ रोल में थे। इस फिल्म से एक दिलचस्प किस्सा भी जुड़ा हुआ है। जिसका खुलासा खुद सलमान खान ने 'बिग बॉस' के मंच पर किया था।

डायरेक्टर ने कहा 'ओके', पर ममता को नहीं आया पसंद

दरअसल, शाहरूख खान, सलमान खान के शो 'बिग बॉस' में पहुंचे थे। इस दौरान शाहरूख खान ने 'करण अर्जुन' से जुड़ा अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के 'भंगड़ा पा ले' सॉन्ग की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने डांस स्टेप्स सही नहीं करने को लेकर उन्हें डांट दिया था। शाहरुख ने कहा कि ममता ही शायद अकेली ऐसी शख्स थीं, जिन्होंने इस तरह सलमान और मुझे डांट लगाई थी। उनके अनुसार, सलमान और वह ममता के पीछे एक डांस सीक्वेंस कर रहे थे। डायरेक्टर ने ओके बोल दिया था। हालांकि ममता को ये स्टेप्स सही नहीं लगे।'

'देखो, रिहर्सल करके आया करो'

शाहरुख ने बताया, 'उनको लगा हमारी स्टेप बड़ी खराब है। उनका ठीक था, हमने गाना खराब कर दिया। मैं और सलमान खड़े रहे, ममता जी ने हमको सीटी मारकर इशारे में अपनी ओर बुलाया। पहले तो सलमान और मैंने उधर देखा और सोचा कि शायद किसी और को बुला रही है। लेकिन जब दोबारा हमने उनकी तरफ देखा तो सलमान ने शाहरुख को कहा कि हमको ही बुला रही है। इसलिए मैं उनके पास गया और उन्होंने हमें बहुत साफ बोला, देखो, रिहर्सल करके आया करो क्योंकि मैं स्टेप ठीक कर रही हूं और तुम लोग बहुत खराब कर रहे हो।'

इतनी बड़ी बेइज्जती होने के बाद हम लोग 'रोज सुबह 5 बजे तक रिहर्सल करते थे', जितनी शूटिंग थी। उसके बाद जब पहली बार हमने स्टेप किया, तो सही किया और उसने गलत किया।