scriptwhen no one believes that kader khan's mother is dead | जानिए क्यों कादर खान की मां की मौत का किसी नहीं किया यकीन | Patrika News

जानिए क्यों कादर खान की मां की मौत का किसी नहीं किया यकीन

locationनई दिल्लीPublished: Nov 12, 2021 12:13:40 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

कादर खान का जन्म अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था। लेकिन उनके जन्म से पहले उनकी तीन भाईयों की मौत हो चुकी थी। ऐसे में उनके माता-पिता उन्हें लेकर मुंबई में आ गए। लेकिन उसके कुछ वक्त बाद कादर खान की जिंदगी में ऐसा दिन आया जिसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था।

kader_khan_.jpg
kader khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर कादर खान भले ही इस दुनिया में नहीं हो लेकिन उनके काम को हमेशा याद किया जाता है। उन्होंने 44 साल तक अपनी एक्टिंग से लोगों को कभी हंसाया तो कभी रुलाया। उन्होंने फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। एक्टिंग के अलावा, उन्होंने निर्देशक, प्रोडक्शन, स्क्रिप्ट राइटिंग और डायलॉग राइटिंग जैसे तमाम काम किए हैं। साल 1973 में फिल्म दाग से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने तीन सौ से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनका ये सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था। उन्होंने अपनी जिंदगी में कई ऐसे पल भी देखे जिनकी कल्पना नहीं की जा सकती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.