6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सोनि‍या गांधी के साथ अमिताभ बच्चन को देख लोग देने लगे थे गाल‍ियां, 6000 गांव वाले बन गए थे जान के प्‍यासे

Amitabh Bachchan Sonia Gandhi Untold Story: सोनि‍या गांधी के सामने जब अम‍िताभ बच्‍चन को गाल‍ियां पड़ी थीं। 4 घंटे तक गांव वालों ने घेर रखा था। जानिए फिर कैसे बची सभी की जान…

3 min read
Google source verification
_when_people_started_abusing_after_seeing_amitabh_bachchan_with_sonia_gandhi_khow_this_untold_story_.jpg

सोनि‍या गांधी के सामने जब अम‍िताभ बच्‍चन को पड़ी गाल‍ियां

Amitabh Bachchan Sonia Gandhi Untold Story: अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के वे सितारे हैं, जिनका प्रभाव दशकों से लोगों के दिलों पर है। उनके फैंस उनसे बेहद प्यार करते हैं और हर रविवार को उनके घर के बाद सैकड़ों लोग इकट्ठा होते हैं। लेकिन एक दिन, जब सैकड़ों की भीड़ अमिताभ को देखने आई, अचानक गालियां शुरू हो गईं। अमिताभ तब ज्यादा शर्मसार हुए क्योंकि उस समय उनके साथ सोनिया गांधी भी थीं। गालियां देने वाले लोगों के खिलाफ अमिताभ 'एंग्री यंग मैन' बने, लेकिन हालात इतने बिगड़ गए कि संभाल पाना मुश्किल हो गया।

इस दौरान अमिताभ की मां तेजी बच्चन भी थीं मौजूद
जया, सोनिया और मां के सामने अम‍िताभ को पड़ी गालियां की वजह माहौल काफी शर्मिंदगी का हो गया। इस घटना के बारे में अमिताभ के दोस्त अमजद खान ने साल 1991 में एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया था। उन्होंने बताया था कि यह घटना तब हुई जब साल 1978 में फिल्म 'गंगा की सौगंध' की शूटिंग चल रही थी। फिल्म का एक शूटिंग स्केज्यूल आउटडोर था, जिसके लिए पूरी यूनिट आउटडोर मौजूद थी। उस दिन अमिताभ के लिए खास था क्योंकि शूटिंग पर उनकी पत्नी जया बच्चन, मां तेजी बच्चन और स्पेशल गेस्ट सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।




लोगों ने अमिताभ का नाम लेकर गालियां देना शुरू कर दिया

गांव में जब शूटिंग हो रही थी, तो वहां हजारों लोग शूटिंग देखने के लिए एकटूट हो गए। लेकिन इस भीड़ में कुछ लड़कों ने अचानक अमिताभ का नाम लेकर गालियां देना शुरू कर दिया। अमिताभ के लिए यह काफी शर्मिंदगी का माहौल बन गया, क्योंकि मां और पत्नी के साथ-साथ वहां सोनिया गांधी भी थीं। अमिताभ ने तो इसे नजरअंदाज किया, क्योंकि इतनी भीड़ में वह कुछ नहीं कर सकते थे, लेकिन उनके दोस्त अमजद खान ने बिना समय गवाए तुरंत कैमरा उठाया और भीड़ में से गालियां देने वाले लड़के की पहचान कर ली। वह एक लाल शर्ट वाला लड़का था। अमजद खान ने तुरंत इस जानकारी को अमिताभ को दी।

अमिताभ को जान से मारने की मिली थी धमकी
इसके बाद शूटिंग का ब्रेक हुआ, तभी अमिताभ ने टहलते हुए जाकर उस लाल शर्ट वाले लड़के को पकड़ लिया। उसे डांट फटकार लगाने के बाद अमिताभ ने उसे एक थप्पड़ भी जड़ दिया। अमिताभ को ऐसा करते देख यूनिट के कुछ और लोगों ने भी उस लड़के की जमकर धुनाई कर दी। अमजद बताते हैं कि उन्होंने उस लड़के को बचाने और यूनिट को रोकने की कोशिश की। पर जब वह लड़का वहां से गया, तो जाते-जाते अमिताभ को जान से मारने की धमकी देकर गया।



आखरी वक्त तक अमजद ने नहीं छोड़ा साथ

इसके बाद उस लड़के ने उस गांव के 6000 लोगों को ये कहकर भड़का द‍िया कि अब उन्‍हें इस अपमान का बदला लेना होगा। फिर क्या ही था पूरा गांव अम‍िताभ और युन‍िट के उन लोगों की जान का प्‍यासा बन गया। इसी बीच गांव के किसी एक व्यक्ति ने अमजद को फोन कर इस सारे माहौल के बारे में जानकारी दे द‍िया। अमजद ने कहा था, “वो शख्‍स मेरे प‍िता के म‍ित्र थे, इसलि‍ए उन्‍होंने मुझे कहा कि मैं अम‍िताभ को छोड़ खुद तुरंत यहां से न‍िकल जाऊं, लेकिन मैंने उन्‍हें कहा कि मैं क‍िसी भी सूरत में अपने दोस्‍त को छोड़कर नहीं जाऊंगा।” फ‍िल्‍म की शूट‍िंंग के दौरान न‍िर्देशक सुल्‍तान अहमद के साथ अमजद खान, अम‍िताभ और रेखा थीं।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते उठाएं 10 फिल्में और वेब सीरीज का मजा, रोमांस से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक की है कहानी

अमजद खान आगे इस इंटरव्‍यू में बताया था, “फिर मैंने और न‍िर्देशक सुल्‍तान अहमद ने तय क‍िया कि हम जाकर गांव वालों को शांत करने की कोशिश करते हैं। मैं वैसे तो आसानी से डरता नहीं हूं लेकिन उस द‍िन भीड़ का आलम देखकर मैं भी कांप गया था।हमने क‍िसी तरह उन्‍हें समझाया लेकिन इस सारे मामले की कीमत मुझे चुकानी पड़ी। मैं 4 घंटे तक गांववालों के बीच बैठा रहा और मुझे सभी के साथ तस्‍वीरें ख‍िंचवानी पड़ी। पर जब मैं गांव वालों को शांत करने के बाद होटल वापस पहुंचा तो देखा कि अम‍िताभ लॉबी में बैचेनी से घूमता हुआ हमारा इंतजार कर रहा था।”