
when raaj kumar said salman khan go and ask your father about me
सलमान खान ने बॉलीवुड में सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री नजर आई थीं। इस फिल्म ने दोनों को ही रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म की सक्सेस को देखते हुए पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में फिल्म के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने राजकुमार को भी बुलाया था। जब राजकुमार पार्टी में पहुंचे तो उन्होंने सूरज बड़जात्या से कहा कि वो फिल्म की स्टार कास्ट से मिलना चाहते हैं। चूंकि सलमान ने उस वक्त नया-नया स्टारडम देखा था और उन्हें नशा करने की भी आदत थी। पार्टी में भी वो ड्रिंक करके आए थे।
राजुकमार की बात सुनकर सूरज बड़जात्या सलमान खान को उनसे मिलवाने ले गए। सलमान खान राजकुमार से पहले मिले नहीं थे ऐसे में जब वो उनके सामने आए तो सलमान ने पूछ लिया कि, 'आप कौन? राजकुमार बहुत मशहूर कलाकार थे, ऐसे में इंडस्ट्री में नए नवेले आए सलमान खान के मुंह से ऐसी बातें सुनकर उनका पारा चढ़ गया।
इस बात को सुनकर वो आग बबूला हो गए और उन्होंने सलमान खान को खरी खोटी सुना दी। उन्होंने सलमान को फटकारते हुए कहा "बरखुरदार! यह बात अपने अब्बा सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं?"
ये सुनने के बाद सलमान खान हैरत में पड़ गए। इसके बाद सलमान खान से सूरज ने बताया कि ये राज कुमार हैं। ये सुनते ही दबंग खान ने राज कुमार से माफी मांगी, लेकिन राज कुमार वहां से निकल गए।
आपको बता दें कि राजकुमार का असली नाम कुलभूषण पंडित था। उन्होंने बॉालीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। इनमें 'काजल', 'हमराज', 'नीलकमल', 'दिल एक मंदिर' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही वो अपनी दमदार आाज के लिए भी जाने जाते हैं। गले पर हाथ फेरते हुए राजकुमार जिस अंदाज में 'जानी' बोलते थे वो दर्शकों के दिल में उतर जाता था।
Published on:
08 Jul 2022 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
