13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लीक हो गई थी Radhika Apte की न्यूड क्लिप, ड्राइवर से लेकर वॉचमैन तक लगे थे पहचानने, एक्ट्रेस कई दिनों तक घर में रही थीं बंद

राधिका आप्टे आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। इन्होंने अपने टैलेंटेड के दम पर एक अगल पहचान बनाई है। आज ये किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ये अपनी एक्टिंग के बल पर हर किरदार में जान फूंक देती हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस अपने बोल्ड लुक और बेबाक अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन बार कुछ ऐसा हुआ था जिसके चलते एक्ट्रेस काफी समय तक कमरे में बंद रही थीं और बाहर नहीं निकलती थी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 05, 2022

when radhika apte bold scene gone viral on internet

when radhika apte bold scene gone viral on internet

जी हां दरअसल में कुछ समय पहले उनकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हुई थी जिसमें वह न्यूड नजर आई थीं। इसमें वो शावर के नीचे नहाती हुई नजर आ रही थीं और उन्होंने अपनी बॉडी को सिर्फ एक प्लास्टिक जैसे जालीदार कवर से ढका हुआ था। यह वीडियो फिल्म 'मैडली' की एक कहानी 'क्लीन शेवेन' के एक सीन का था। इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद ये खूब ट्रोल भी हुई थीं। एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में एक बार खुलकर बात की थी।

एक मैगजीन से बात करते हुए राधिका ने कहा कि इस घटना ने उन्हें काफी प्रभावित किया था। उन्होंने कहा, 'जब मैं क्लीन शेवन की शूटिंग कर रही थी तब मेरी एक न्यूड क्लिप लीक हो गई थी। मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया और इसने मुझे काफी प्रभावित किया। मैं 4 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकल सकी थी, सिर्फ इसलिए नहीं कि मीडिया मेरे बारे में क्या कह रहा है बल्कि इसलिए कि मेरे ड्राइवर, वॉचमैन और स्टाइलिस्ट के ड्राइवर मुझे उस वीडियो क्लिप और वायरल हुई तस्वीरों से पहचानने लगे थे। मैंने चार दिनों तक खुद को घर में बंद कर लिया और फिर बाद में मुझे लगा ऐसा करना समय की बर्बादी है और इसके लिए आप कुछ भी नहीं कर सकते।'

राधिका ने कहा, 'इसलिए जब मैंने फिल्म 'पार्च्ड' के लिए कपड़े उतारे तो मुझे ऐसा लगा कि कुछ भी छिपाने को बाकी नहीं रह गया है। फिल्म में न्यूड सीन देना मेरे लिए आसान नहीं था क्योंकि उस समय मैं खुद अपनी बॉडी इमेज से जूझ रही थी। इसलिए स्क्रीन पर न्यूड होना थोड़ा डरावना था। अब मैं ऐसे सीन कहीं भी कर सकती हूं।'

राधिका ने कहा, 'मुझे ऐसे एक रोल की बहुत जरूरत थी क्योंकि जब आप बॉलिवुड में होते हैं तो आपको लगातार बताया जाता है कि आपको अपनी बॉडी के साथ क्या करना है। मैं हमेशा से मेनटेन रही हूंतो मुझे अपनी बॉडी या फेस के साथ कुछ भी करने की जरूरत नहीं है।'

आपको बता दें कि राधिका आप्टे 'लस्ट स्टोरीज', 'घोल', 'पार्च्ड', 'अंधाधुन', 'सेक्रेड गेम्स' आदि फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं।