scriptWhen Raj Kapoor felt the loss of love after seeing the heels of Nagris | जब राज कपूर ने नरगिस के पैरों में देखी हील्स, लेजेंड को हो गया प्यार खोने का अहसास, पढ़ें पूरा किस्सा | Patrika News

जब राज कपूर ने नरगिस के पैरों में देखी हील्स, लेजेंड को हो गया प्यार खोने का अहसास, पढ़ें पूरा किस्सा

Published: Oct 26, 2021 11:22:13 am

Submitted by:

Archana Pandey

राज कपूर से बेहद प्यार करने वालीं नरगिस ने प्यार में हील्स पहनना तक छोड़ दिया था क्योंकि राज कपूर कम हाइट के थे। फिर एक वक्त ऐसा आया जब राज कपूर ने एक्ट्रेस के पैरों में ऊंची- ऊंची हील देख ली।

 

When Raj Kapoor felt the loss of love after seeing the heels of Nagris
Raj Kapoor and Nargis
नई दिल्ली: लेजेंड राज कपूर और नगरिस (Raj Kappor and Nargis) के प्यार चर्चे खुब रहे। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। इसके बाद भी राज कपूर ने नगगिस से शादी नहीं की। जिसके बाद नगरिस (Nargis) ने राजकपूर (Raj Kapoor) से अलग होने के फैसला लिया। जिसका पता राज कपूर को नरगिस को हील्स पहने देखकर चल गया था। नरगिस को हील्स में देखकर उन्हें अंदाजा हो गया कि अब नरगिस की जिंदगी में उनकी वो जगह नहीं रही। आइये जानते हैं आगे की कहानी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.