7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raj Kapoor Yelled At Raaj Kumar: साथ में फिल्म करने से इनकार किया, तो पार्टी में राजकुमार पर भड़के ये अभिनेता

Why Raj Kapoor Publicly Yelled At Raaj Kumar: बहुत समय से राज कपूर के मन में दबी हुई बात नशे के मद में चूर होने के कारण पार्टी में सबके सामने बाहर आ ही गई।

2 min read
Google source verification
raaj_k.jpg

,,,,,,

नई दिल्ली। Why Raj Kapoor Publicly Yelled At Raaj Kumar: यह फिल्मी दुनिया बड़ी ही अतरंगी है। कहते हैं कि फिल्मी दुनिया में पर्दे पर दिखाए जाने वाले रिश्तों और बॉलीवुड की वास्तविक दुनिया के रिश्तो में बहुत फर्क होता है। यानी रील और रियल लाइफ काफी अलग हो सकती है। हालांकि हो सकता है कि, पर्दे पर दिखाई जाने वाली दोस्ती या कुछ रिश्ते असल में भी वैसे ही हों और कुछ बिल्कुल विपरीत। और इन सेलिब्रिटीज की लाइफ में छोटे से छोटा किस्सा भी बहुत जल्दी सुर्खियों में आ जाता है। कुछ ऐसा ही एक मजेदार किस्सा है, सिनेमा जगत की दो महान हस्तियों राजकुमार और राज कपूर के बीच का।

वैसे बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजकुमार और राज कपूर ने इंडस्ट्री पर अपने नाम की तरह ही खूब राज किया। राजकुमार अपने अलग अंदाज और राज कपूर फिल्म बनाने के स्टाइल को लेकर चर्चित रहे। चलिए आइए जानते हैं कि वह कौन सा किस्सा है जो उस वक्त की तुलना में आज के जमाने में बड़ी चर्चा में रहा...

यह भी पढ़ें:

एक बार अभिनेता प्रेम चोपड़ा की शादी की पार्टी में राजकुमार और राज कपूर दोनों ही एक्टर मौजूद थे। इस पार्टी में और भी कई मशहूर कलाकार शामिल हुए थे। पार्टी के दौरान राज कपूर ने थोड़ी ज्यादा शराब पी ली थी कि अपनी सुध-बुध खो बैठे थे। और तभी उन्हें पार्टी में राजकुमार दिखाई पड़ गए। राजकुमार को देखते ही राज कपूर उनके निकट चले गए और जोर से राजकुमार पर चिल्लाते हुए बोले कि, 'तुम एक हत्यारे हो'। राज कपूर का इतना कहना था कि आसपास खड़े सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। राज कपूर के ऐसा कहने पर थोड़ी देर तो राजकुमार चुप्पी साधे रहे और फिर बोले कि, 'मैं बेशक हत्यारा हूं, लेकिन मैं तुम्हारे पास काम मांगने कभी नहीं गया। बल्कि तुम वही हो जो मेरे पास आए थे।’

चलिए आपको अब इस किस्से के पीछे छिपे कारण से भी रू-ब-रू कराते हैं...

दरअसल एक बार राज कपूर ने सोचा कि वह राजकुमार के साथ फिल्म बनाएं। लेकिन राजकुमार ने सोलो रोल की जिद के कारण फिल्म में काम करने से मना कर दिया। आपको बता दें कि यह फिल्म थी मेरा नाम जोकर। राजकुमार का यह रवैया राज कपूर को पसंद नहीं आया। हालांकि उस समय तो कुछ नहीं बोले परंतु प्रेम चोपड़ा की शादी की पार्टी में नशे में चूर होने के कारण राज कपूर का गुस्सा राजकुमार पर फूट ही गया।