18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर राजेश खन्ना ने उड़ाया था मजाक, कहा- कितना भी पैसा दे दो…

बॉलीवुड के सितारों में बीच कम्पटीशन तो आम बात है। आये दिन किसी ना किसी सितारों के बीच जुबानी जंग चलती रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90 के दशक के चर्चित अभिनेता राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच भी कोल्ड वॉर था। राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Dec 29, 2022

When Rajesh Khanna made fun of Amitabh Bachchan for wearing saree

When Rajesh Khanna made fun of Amitabh Bachchan for wearing saree

शाहरुख, सलमान, आमिर खान कितने भी लोकप्रिय क्यों न हों, लेकिन हिंदी सिनेमा के पहले असली सुपरस्टार का नाम लिया जाए तो, दिमाग में एक ही नाम आता है, वह है राजेश खन्ना। राजेश खन्ना को उनके रोमांटिक अंदाज और अभिनय के अनोखे अंदाज के कारण दर्शक आज भी पसंद करते हैं। आज उनकी जयंती है। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने वाले इस सुपरस्टार को हमेशा अपने स्टारडम की चिंता रहती थी। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों के बीच कम्पटीशन होना तो एक बेहद ही आम-सी हात है। वहीं कई बार इसी कम्पटीशन के चलते इन सितारों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ जाती है। ऐसा ही एक बार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ था। दोनों के बीच हुआ कोल्ड वार उन दिनों सुर्खियों में रहा था।

राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच छिड़ा था कोल्ड वार
ये उन दिनों की बात हैं जब राजेश खन्ना के करियर में डाउनफॉल आ गया था। बेशक, एक आदमी हमेशा के लिए सफलता के शिखर पर नहीं बैठ सकता, उसके आसपास की परिस्थितियां और प्रतिस्पर्धा उसे नीचे ले आती है। ऐसा ही राजेश खन्ना के साथ हुआ। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का करियर सातवें आसमान को छू रहा था और वो लगातार अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे कर रहे थे तो वही राजेश खन्ना का करियर डाउनफॉल पर आ गया था और वो काफी ज्यादा अकेले पड़ गये थे और इसी वजह से इन दो दिग्गज सुपरस्टार के बीच कोल्ड वार छिड़ गयी थी।

अमिताभ को राजेश खन्ना मारते थे ताने
बॉलीवुड में ऐसा बहुत समय आया जब राजेश खन्ना को अमिताभ के बारे में ताने मारते सुना गया। एक ऐसा ही वाकया तब हुआ जब साल 1981 में अमिताभ की फ़िल्म 'लावारिस' बॉक्स आफिस पर सुपरहिट हुई और इस मूवी का एक गाना 'मेरे अँगने में' लोगों के बीच खूब पॉपुलर हुई और देखते ही देखते यह लोगों की जुबान पर भी चढ़ गया था। इस गाने के एक सीन में अमिताभ ने सलवार सूट और साड़ी पहना था और उनके इसी सीन को लेकर राजेश खन्ना ने अमिताभ का मजाक उड़ाया था और ताने भी मारे थे।

अमिताभ के गेटअप का राजेश खन्ना ने उड़ाया मजाक
इस सीन को देखने के बाद राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन को ताने मारते हुए ये कहे थे की वो कभी भी सूट, साड़ी पहनकर अपने गरिमा के साथ समझौता नहीं करेंगे फिर चाहे इसके बदले उन्हें दुनिया भर की दौलत और तारीफ ही क्यों ना मिल जाये। अमिताभ बच्चन के गेटअप का मजाक बनाकर राजेश खन्ना ने यह दिखान की कोशिश की थी कि अमिताभ पैसे के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इस बात का खुलासा राजेश खन्ना की जीवनी लिखने वाले दग्गज पत्रकार और लेखक यासिर उस्मान ने अपनी किताब 'कुछ तो लोग कहेंगे' में किया है।

यह भी पढ़ें: 'राजेश खन्ना दोस्तों को घर तक गिफ्ट करते थे, लेकिन उनसे उम्मीदें बड़ी रखते थे', जब शर्मिला टैगोर ने 'काका' को लेकर किया था बड़ा खुलासा


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग