scriptWhen Rajesh Khanna made fun of Amitabh Bachchan for wearing saree | अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर राजेश खन्ना ने उड़ाया था मजाक, कहा- कितना भी पैसा दे दो... | Patrika News

अमिताभ बच्चन के साड़ी पहनने पर राजेश खन्ना ने उड़ाया था मजाक, कहा- कितना भी पैसा दे दो...

Published: Dec 29, 2022 02:46:14 pm

Submitted by:

Archana Keshri

बॉलीवुड के सितारों में बीच कम्पटीशन तो आम बात है। आये दिन किसी ना किसी सितारों के बीच जुबानी जंग चलती रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 90 के दशक के चर्चित अभिनेता राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के बीच भी कोल्ड वॉर था। राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे।

When Rajesh Khanna made fun of Amitabh Bachchan for wearing saree
When Rajesh Khanna made fun of Amitabh Bachchan for wearing saree
शाहरुख, सलमान, आमिर खान कितने भी लोकप्रिय क्यों न हों, लेकिन हिंदी सिनेमा के पहले असली सुपरस्टार का नाम लिया जाए तो, दिमाग में एक ही नाम आता है, वह है राजेश खन्ना। राजेश खन्ना को उनके रोमांटिक अंदाज और अभिनय के अनोखे अंदाज के कारण दर्शक आज भी पसंद करते हैं। आज उनकी जयंती है। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने वाले इस सुपरस्टार को हमेशा अपने स्टारडम की चिंता रहती थी। बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों के बीच कम्पटीशन होना तो एक बेहद ही आम-सी हात है। वहीं कई बार इसी कम्पटीशन के चलते इन सितारों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ जाती है। ऐसा ही एक बार राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ भी हुआ था। दोनों के बीच हुआ कोल्ड वार उन दिनों सुर्खियों में रहा था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.