जब अभिताभ से चिढ़ने लगे थे राजेश खन्ना, तो जया ने कह दी थी ये बड़ी बात
नई दिल्लीPublished: Dec 06, 2021 12:58:40 pm
सुपरस्टार राजेश खन्ना ने महानायक अमिताभ बच्चन को ऐसा क्या कह दिया था, जिसे सुनकर गुस्से में जया बच्चन ने की कही थी ऐसी बात जो आगे चलकर सच साबित हुई।


गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) आज भी फैंस के दिलों में राज करते हैं। काका के नाम से जाने जाने वाले ***** एक्टर की जितनी कहानियां पर्दे पर नजर आई उससे कई ज्यादा पर्दे के पीछे से भी सुनने को मिली। राजेश खन्ना ने 60 के दशक में आई फिल्म 'आखिरी खत' से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें सफलता 1969 में आई फिल्म 'आराधना' से मिली। इस फिल्म में उनके साथ शर्मिला टैगोर थीं। इसके बाद तो राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में जो ऊंचाइयां छुईं, वहां तक शायद ही कोई पहुंच पाया हो। लेकिन जब किसी भी स्टार को ये लगने लगे कि स्टारडम उसकी गुलाम बनकर रहेगी तो यहीं से वो उल्टी सीधी हरकते करने लगता है। तमाम हिट फिल्में देने वाले राजेश खन्ना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनके सिर कामयाबी का नशा इस कदर चढ़ा था कि उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए कुछ ऐसा कह दिया था जो जया भादुड़ी बर्दाश्त नहीं कर पाई थी। और उन्होंने राजेश खन्ना को जमकर लताड़ा था। लेकिन कहते हैं ना समय अच्छा हो या बुरा सबका बदलता है, सुपरस्टार राजेश खन्ना का भी बदला।