7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस की मजबूरी का फायदा उठाकर डायरेक्टर ने की थी गंदी हरकत, करना पड़ा था ऐसा काम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में देकर अपनी खास पहचान बनाई थी। वो इस इंडस्ट्री के जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। रीना रॉय का फिल्मों में आना शौक नही बल्कि बड़ी मजबूरी थी।

2 min read
Google source verification
Reena Roy was ready for a seminude scene

Reena Roy was ready for a seminude scene

नई दिल्ली। बॉलीवुड की इस रंगीन दुनिया में कदम रखने से पहले हर स्टार्स को बड़ी से बड़ी कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ता है। जिसका फायदा बॉलीवुड में बैठे बड़े से बड़े लोग असानी से उठाने में नही कतराते हैं। इस तरह का शोषण आज से नही बल्कि 70 से 80 के दशक की अभिनेत्रियों के साथ भी होता रहा है। इसी तरह के शोषण में फंसी थी अभिनेत्री रीना रॉय जो फिल्मं में आने से पहले काफी गरीब परिवार से थी, जिसके चलते उन्हें बार डांसर के रूप में काम करना पड़ा था।

रीना रॉय को जब बार डांसर का काम मिला तो परिवार की स्थिति देख कर उन्होंने ये काम बड़ी ही असानी स्वीकार कर लिया था। बार डांसर के रूप में काम करने के दौरान ही एक निर्माता की नजर उन पर पड़ गई। उन्होने अपनी फिल्म में काम देने का फैसला ले लिया। बताया जाता है कि एक ओर जहां रीनारॉय को फिल्मों में काम करने की मजबूरी थी तो वही दूसरी ओर डायरेक्टर भी उन्हें अपनी फिल्म में अपने हिसाब से काम करवा रहे थे। और कैमरे के आगे भी उन्हें अपने हिसाब से पेश किया।

रीना रॉय को लॉन्च करने के लिए रीना को ‘नई दुनिया नए लोग’ फिल्म में लेने की बात चली। लेकिन किसी कारणवश यह फिल्म ना बन पाई। लेकिन इसके बाद भी डायरेक्टर रीना को छोड़ना नहीं चाहते थे। क्योंकि वे लोग रीना से फिल्म में सेमी न्यूड सीन करवाना चाहते थे। जो कई बड़ी एक्ट्रेस ने ऐसे सीन करने के लिए मना कर दिया था। अब उनके लिए सामने मात्र रीना ही थी जो कि ये काम कर सकती थीं।

इसीलिए बिना देरी किये डायरेक्टर ने रीना रॉय को अपनी फिल्म ‘जरूरत’ के लिए लॉन्च करने का फैसला किया। इसमें रीना ने कई इंटिमेट सीन दिये। उस समय की ये सबसे बोल्ड फिल्म मेंसे एक थी। इतना ही नही इस फिल्म में रीना को सेमी न्यूड होना भी पड़ा था। ये फिल्म जब रिलीज हुई थी, तो रीना की किस्मत बदल गई। और वे एक बड़ी स्टार बन गई। इसके बाद रीना के हाथ में फिल्म कालीचरण चरण आई जिसमें उनके साथ लीड रोल में शत्रुघ्न सिन्हा थे और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान रीना की जिंदगी में शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री हो गई। और उनकी किस्मत का तारा बदलते हुआ काफी ऊंचे मुकाम पर पंहुच गया।