1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब रेखा की स्कूल फ्रेंड्स ने ‘शक्ल देखी है?’ कहकर उनके मूवी स्टार बनने का उड़ाया मजाक

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा जब तक 13 साल की थीं, उन्होंने एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था। हालांकि जब वह अपने स्कूल फ्रेंड्स से कहतीं कि कौन जाने मैं भी कल एक स्टार बन जाउं, तब उनके दोस्त यह कहकर उनका मजाक उड़ाया करते थे कि अपनी शक्ल देखी है आईने में! बाद में जब उनकी फिल्म 'सावन भादो' हिट हुई, तो दोस्तों ने कहा कि आखिर उन्होंने कर दिखाया।

2 min read
Google source verification
actress_rekha.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को अपने जमाने की सबसे सफल और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है। 1970-80 के दशक में अपनी सफल फिल्मों के जरिए रेखा ने देशभर में पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। हालांकि बचपन में रेखा के स्कूल फ्रेंड्स उनका मजाक उड़ाया करते थे, जब वे कहती थीं कि हो सकता है मैं भी कभी स्टार बन जाउं। इस पर उनके फ्रेंड्स कहते थे,'अच्छा, अपनी शक्ल देखी है आईने में?

'अच्छा, अपनी शक्ल देखी है आईने में?'
'सिलसिला', 'उमराव जान', 'खूबसूरत' और 'मुकद्दर का सिकंदर' जैसे फिल्मों में काम कर चुकी रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो पर अपने करियर को लेकर बात की थी। इस शो में रेखा ने बताया कि 1970 में रिलीज हुई फिल्म 'सावन भादो' का उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा। ये फिल्म हिट हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा,'मैं खुश थी कि मुझे हर तरह का महत्व और अटेंशन मिल रहा था। मेरी बहनें भी बहुत खुश थीं और मेरी मां भी बहुत प्रसन्न थी। हम कार और घर खरीद सकते थे। इसके अलावा मेरे स्कूल फ्रेंड्स मुझसे असल में ईर्ष्या करने लगे, क्योंकि जब मैं उन्हें कहती थी कि कौन जाने मैं भी कल एक स्टार बन जाउं! इस पर वे कहते थे,'अच्छा, अपनी शक्ल देखी है आईने में? और जब मेरी पहली फिल्म हिट हुई, तब उन्हें नहीं पता था कि कहां देखना चाहिए। वे कहने लगे,'भानू (रेखा का बचपन का नाम) ने आखिर कर दिखाया।

यह भी पढ़ें : 5 मिनट तक 'किस सीन' देने के बाद बेहोश हो गईं थी रेखा, डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी नही रूका एक्टर

'उस समय मैं शादी करना चाहती थी'
इसी इंटरव्यू में रेखा ने यह भी खुलासा किया कि वह जब 13 साल की थीं, तब तक एक्टर बनने का सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा,'नहीं, कभी नहीं। उस समय मैं शादी करना चाहती थी। चाहती थी कि पूरे जीवन उसके साथ रहूं जो मुझे सच में प्यार करे और बच्चे चाहती थी। बहुत सारे बच्चे। मुझे नहीं पता था कि मैं उस समय ऐसा क्यों सोचती थी। लेकिन वह (भानूरेखा) यही चाहती थी।

यह भी पढ़ें : 66 साल की रेखा खूबसूरत दिखने के लिए रखती हैं अपना खास ख्याल, घरेलू नुस्खों का करती हैं इस्तेमाल

चार्ज किए 5-7 करोड़
हाल ही रेखा ने 'गुम है किसी के प्यार में' का प्रोमो शूट किया था। रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस प्रोमो शूट के लिए रेखा ने 5 से 7 करोड़ रुपए चार्ज किए। रेखा पहले भी इस शो में बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं। रेखा हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में भी गेस्ट के रूप में नजर आई थीं। पिछले वर्षों में रेखा ने एक-दो फिल्में की हैं। इनमें ऋतिक रोशन स्टारर 'कोई मिल गया','सुपर नानी' और 'शमिताभ' शामिल हैं।