
sanjay dutt
बॉलीवुड के खलनायक अभिनेता संजय दत्त इन दिनों अपनी बायोपिक 'संजू'को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में राजकुमार हिरानी संजय की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे सीक्रेट राज खोलने वाले हैं जिनसे लोग आज तक अनजान हैं। जिसमें ड्रग्स, अवैध हथियार रखने से जेल जाने तक का सफर दिखाया जाएगा। यहां तक इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन में कितनी एक्ट्रेस आईं और किन-किन एक्ट्रेस से उनका अफेयर रहा।इतना ही उनके तीन शादियों का सफर दिखाया जाएगा।
मुंबई ब्लास्ट मामले में संजय के साथ खड़ी रही पिल्लई
वैसे संजय दत्त की जिंदगी में कई हीरोइन आईं।उनमें से उन्होंने तीन के साथ शादी की। संजय दत्त ने पहली शादी एक्ट्रेस रिचा शर्मा से 1987 में रचाई।1996 में रिचा के निधन के बाद संजय दत्त मॉडल रिया पिल्लई के करीब आए। इसके बाद मुंबई ब्लास्ट मामले में अवैध रखने के लिए संजू को जेल जाना पड़ा, लेकिन इस नाजुक समय में भी रिया उनके साथ खड़ी रहीं। संजय के जेल से बाहर आने के बाद रिया ने वेलेंटाइन डे पर संजय दत्त को प्रपोज किया और 1998 दोनों शादी के बंधन में बंध गए। सबको लगा था कि रिया से शादी के बाद संजय बदल जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।शादी के बाद संजय ने फिर से कुछ फिल्में साइन कीं । इनमें से एक प्रोजेक्ट सुष्मिता सेन के साथ था।
ऐसे हुई संजय की सुष्मिता से मुलाकात
एक स्टेज शो के सिलसिले में संजय दत्त और सुष्मिता सेन की मुलाकात हुई। इसी दौरान संजय दत्त सुष्मिता की पर्सनैलिटी देखकर आकर्षित हुए और एक दो मुलाकातों के बाद एक-दूसरे के करीब आ गए। लेकिन दोनों ही दुनिया से नजरे छुपाकर इंडिया से बाहर जाते और एक ही होटल में ठहरते थे। इतना ही इस दौरान संजय सुष्मिता से इतने प्रभावित हुए कि वह डायरेक्टर से उनको फिल्म देने की गुजारिश भी करने लगे थे। जबकि उनकी पत्नी रिया इससे बिल्कुल बेखबर थीं। उस दौरान भारत में अपने एनजीओ में ध्यान दे रही थीं। उन्हें संजय पर पूरा भरोसा था, लेकिन संजय ने एक और बड़ी गलती कर दी। दरअसल, हुआ यूं कि संजय और सुष्मिता विदेश में थे तो वहां एक रिपोर्टर मिस यूनिवर्स का इंटरव्यू लेना चाहता था।इसके लिए रिपोर्टर लॉबी में बैठा इंतजार कर रहा था तो उसने अचानक से देखा कि सुष्मिता और संजय एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले चले आ रहे हैं। दोनों ही काफी खुश दिख रहे थे। इसके बाद फोटोग्राफर ने सोचा कि पहले दोनों की फोटो लेता हूं और फिर इंटरव्यू करूंगा। जब रिपोर्टर ने दोनों से फोटो क्लिक करने की गुजारिश की तो संजय काफी नाराज हो गए। शायद उन्हें पोल खुलने का डर सता रहा था। संजय ने रिपोर्टर को चले जाने को कहा, लेकिन वो वही डटा रहा और दोनों की फोटो क्लिक करने लगा इतने में संजय का पारा चढ़ गया और उन्होंने रिपोर्टर को जमकर पीटा और कैमरा भी तोड़ डाला। इसके बाद संजय और सुष्मिता अपने कमरे में चले गए। लेकिन अगली सुबह जब दोनों ने देखा कि उनकी तस्वीर के साथ पिछली रात की पूरी घटना भी पेपर में छपी थी। इस खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। संजय की पत्नी रिया तक वहां पहुंच गई। इस खबर को रिया आग-बबूला हो गईं।उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनके पति दूर बैठे उन्हें धोखा दे रहे हैं। इसके बाद वो असलियत जानने के लिए संजय के पास जा पहुंची। जैसे ही सुष्मिता को पता चला कि रिया विदेश आने वाली हैं तो उन्होंने चुपचाप अपना बैग पैक किया और वहां से रवाना हो गई। लेकिन रिया ने संजय से सारी सच्चाई उगलवा ली। संजय ने रिया के सामने सुष्मिता से अफेयर की बात कबूली और माफी मांगी।
स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस को संजय ने किया फ्लर्ट
सुष्मिता के दूर जाने के बाद संजय दत्त एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस से फ्लर्ट करने लगे।ये बात रिया पचा नहीं पाई और उन्होंने आखिरकार साल 2008 में संजय दत्त से 10 साल पुराना रिश्ता तोड़ तलाक ले लिया।फिलहाल संजय की पत्नी मान्यता है और उनके दो बच्चे हैं।
Published on:
19 May 2018 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
