
when salman khan father made a fake announcement by paying 2000 rupees
अबू धाबी में हाल ही में IIFA अवॉर्डस का आयोजन हुआ। यहां दबंग खानभी पहुंचे थे। इस दौरान सलमान ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कई किस्से सुनाए। सलमान ने बताया कि फिल्म मैंने प्यार किया की कामयाबी के बाद उनके पास 6 महीने तक कोई फिल्म नहीं थी।
सलमान ने बताया, 'फिल्म मैंने प्यार किया के हिट होने के बाद एक्ट्रेस भाग्यश्री ने फिल्मों में काम नहीं करने का फैसला किया। उन्हें शादी करनी थी और इसलिए उन्होंने फिल्में छोड़ दीं। उन्हें फिल्म का सारा क्रेडिट मिला। मेरे पास अगले 6 महीने तक कोई फिल्म नहीं थी। तब भगवान बनकर रमेश तौरानी मेरी जिंदगी में आए। उस समय मेरे पिता ने एक फिल्म मैगजीन में 2000 रुपये देकर जेपी सिप्पी से फर्जी अनाउंसमेंट करवाई थी कि उन्होंने मुझे एक फिल्म के लिए साइन किया है। मेरे पास कोई फिल्म नहीं थी।
सलमान ने आगे कहा, 'जीपी ने ऐसा ही किया पर साथ में कोई पिक्चर नहीं थी, लेकिन रमेश तौरानी जीपी सिप्पी के ऑफिस गए और फिल्म के म्यूजिक के लिए 5 लाख रुपये दिए। उन 5 लाख रुपयों की वजह से मुझे बाद में एक फिल्म 'पत्थर के फूल' मिली।
आपको बता दें सलमान खान हाल ही में अबू धाबी में हुए आईफा अवॉर्ड्स में पहुंचे थे। यहां और भी कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। इस दौरान दबंग खान की तस्वीरें व वीडियोज वायरल हुए। एक फोटो में अभिषेक और सलमाल खान भी साथ दिख रहे थे, जिसे देखकर ये माना जा रहा है कि दोनों के बीच अब मनमोटाव खत्म हो गए हैं।
Published on:
06 Jun 2022 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
