22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब सबके सामने सलमान ने ही कर दी कैटरीना की Insult, हाथ पकड़ रोकती रह गई एक्ट्रेस..

कैटरीना ने उनका हाथ पकड़ रोकना चाहा लेकिन वे नहीं रूके।

2 min read
Google source verification
katrina kaif

katrina kaif

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बता दें कि यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है। पिछले दिनों दोनों सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे। इस दौरान ये अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रियलिटी डांस शो 'सुपर डांसर 3' के सेट पर भी पहुंचे। यहां पर सलमान ने कैटरीना की इनसल्ट कर दी। दरअसल, कैटरीना ने एक कोरियोग्राफर की तारीफ की थी। इस कोरियोग्राफर के साथ अभिनेत्री ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए काम किया था। जब कैटरीना ने उनकी तारीफ की तो बदले में कोरियोग्राफर ने भी कैटरीना के हार्ड वर्क की तारीफ की।

बता दें कि कैटरीना ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के गाने 'सुरैया' के एक डांस स्टंट के लिए करीब एक महीने तक प्रैक्टिस की थी। इस पर सलमान खान ने पूछा कि वो कौन सा स्टेप था जिसके लिए उन्हें 1 महीने तक प्रैक्टिस करने की जरूरत पड़ गई? यह स्टेप घुटनों पर जंप करने से संबंधित था। सलमान ने वह स्टेप करने की ठान ली। कैटरीना ने उन्हें यह स्टेप करने के लिए मना किया क्योंकी सलमान के घुटनों में तकलीफ है। लेकिन सलमान ने कैटरीना की बात को नजरअंदाज कर दिया।

वह स्टेज पर डांस स्टेप करने के लिए जाने लगे तो कैटरीना ने उनका हाथ पकड़ रोकना चाहा लेकिन वे नहीं रूके। उन्होंने एक ही झटके में वो डांस स्टेप करके दिखा दिया। इसके अलावा जब कैटरीना कैफ और शिल्पा शेट्टी डांस करने के लिए स्टेज पर आए तब भी सलमान उनके साथ डांस स्टेप्स मैच करने के लिए जिद पर अड़ गए। अब सलमान का यह डांस एक तरह से कैटरीना की एक महीने की मेहनत पर इनसल्ट की तरह ही है।