6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अपने पुराने रिलेशनशिप पर बोले सलमान खान, ‘मैंने बहुत प्यार किया, लेकिन किसी ने मुझे प्यार नहीं किया’

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के कई एक्ट्रेसेस के साथ अफेयर के चर्चे सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में एक्टर ने दीपिका पादुकोण के सामने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने खूब प्यार किया, लेकिन किसी ने उनसे प्यार नहीं किया। यहां तक कि एक्टर ने यह भी कहा कि 'मैं प्यार करने के लिए सबसे बुरा व्यक्ति हूं।'

2 min read
Google source verification
salman_khan_on_love.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है। हालांकि उनका नाम कई एक्ट्रेसेस से जुड़ता रहा है। सलमान के साथ जिन एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ चुका है उनमें सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय प्रमुख हैं। कई कथित रिलेशनशिप के बावजूद सलमान की प्रेम कहानी हमेशा अधूरी ही रही। एक बार सलमान ने खुद बताया था कि उनकी जितनी भी गर्लफ्रेंड रहीं, उनसे एक्टर का रिश्ता ज्यादा आगे क्यों नहीं बढ़ पाया।

रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा
दरअसल, साल 2019 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' 13 के वीकेंड एपिसोड्स में फिल्म 'छपाक' की टीम आई हुई थी। इस मूवी के प्रमोशन के लिए दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी ने 'बिग बॉस' के घर में शिरकत की। इस दौरान सलमान ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में दीपिका से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अपनी सभी गर्लफ्रेंड्स से प्यार किया, लेकिन किसी ने भी उनको प्यार नहीं किया। इसके बाद वह यह भी बोले कि उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड्स ने दोबारा उनके साथ प्यार का नाता नहीं जोड़ के सही किया, क्योंकि प्यार करने के लिए वह सबसे बुरे व्यक्ति हैं।

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय के पैरेंट्स इसलिए पसंद नहीं करते थे सलमान खान को, एक्टर ने खुद किया था खुलासा

'बच्चों के लिए शादी करना क्यों जरूरी है?'
शो के दौरान सलमान ने दीपिका और रणवीर को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही दीपिका की लाइफ में 'अयात' या 'एइयान' या सलमान आएंगे। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि पहले आप शादी कर लो। जवाब में सलमान बोले,'बच्चों के लिए शादी करना क्यों जरूरी है?' इस पर दीपिका बोलीं,'मतलब आप अगर आप शादी नहीं करना चाहते हैं तो पहले बच्चे प्रोड्यूस करेंगे।' जवाब में सलमान ने कहा,'पहले मुझे अडल्ट तो हो जाने दो।'

यह भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय की बातों से टूटा था सलमान खान के परिवार का दिल, गुस्से में सोहेल खान ने कर डाला था बड़ा खुलासा

'मैंने बहुत प्यार किया, लेकिन किसी ने मुझे प्यार नहीं किया'
दीपिका से बातचीत के बाद सलमान ने विक्रांत से पूछा कि क्या वह शादीशुदा हैं? इस पर विक्रांत ने कहा कि वे जल्द ही शादी करने वाले हैं। सलमान ने पूछा क्या यह अरेंज मैरिज है। विक्रांत ने मना करते हुए कहा, नहीं लव मैरिज है। इस जवाब पर सलमान ने विक्रांत की टांग खिचाई करते हुए पूछा,'आपके पैरेंट्स ने एक लड़की को प्यार करने की अनुमति कैसे दे दी?' बीच में दीपिका ने जवाब दे दिया। एक्ट्रेस ने कहा जैसे आप लोगों से प्यार करते हैं, वैसे ही। इस बार सलमान ने जवाब में कहा उन्होंने कभी किसी लड़की से प्यार नहीं किया। दीपिका ने ये जवाब सुन सलमान से इसे कैमरे की तरफ देख फिर से बोलने को कहा। इस पर सलमान बोले,'मैंने बहुत प्यार किया, लेकिन किसी ने मुझे प्यार नहीं किया। वे सही थे। मैं प्यार करने के लिए सबसे बुरा व्यक्ति हूंं।'