जी हां, ये शॉक्ड कर देने वाली बात यह है कि सलमान की मां सलमा खान ने एक दिन उनका तैराकी को लेकर डर निकलने के लिए उन्हें रस्सी से बांधा और पड़ोस के कुंए में फेंक दिया। असल में मां चाहती थीं कि सलमान तैराकी सीखे, जबकि सलमान तैराकी न सीखने के रोज नए-नए बहाने ढ़ूढ़ते रहते थे। यह बात उनकी मां को अच्छी नहीं लगती थी। नतीजन, एक दिन गुस्से में आकर सलमान को कुंए में ही फेंक दिया, लेकिन इसमें उनकी मां का कोई गलत इरादा नहीं था, बल्कि वो सलमान के मन से पानी का डर दूर करना चाहती थीं। सलमा ने जो सोचकर सलमान को कुंए में फेंका था, उसमें वो सफल रहीं। इसके बाद सलमान के मन से न सिर्फ हमेशा के लिए पानी का डर छूमंतर हो गया, बल्कि वो तैरना भी सीख गए हैं।