25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shocking: जब सलमान को बचपन में उनकी मां ने फेंक दिया था कुंए में!

आखिर वो क्या वजह थी, जिसके चलते पड़ोस के कुंए में सलमा ने बेटे सलमान को फेंक दिया था कुंए में...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Dec 30, 2016

salman khan

salman khan

मुंबई। हाल ही 27 दिसम्बर को अभिनेता सलमान ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया है। हमेशा की तरह सलामन ने इस बार भी अपना बर्थडे अपने पनवेल फार्महाउस में सेलिब्रेट किया, जहां एक भव्य पार्टी आयोजित की गई और इस मौके पर बॉलीवुड के कई दिग्गज इस पार्टी में शरीक हुए। उनके जन्मदिन पर उनके फैंस ने भी खुशियां मनाई और उनकी लम्बी उम्र की कामना की।

हम आपको बता दें कि इसी मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें लोगों को पता चली, जिनसे फैंस तो अंजान थे ही, सलमान के करीबी दोस्त भी ये बातें नहीं जानते थे। जी हां, ऐसा ही एक वाकया सलमान के बचपन का है, जिसके बारे में सलमान के रिश्तेदारों ने साझा किया। सलमान को बचपन में पानी व तैरने से बेहद डर लगता था और यही डर उन पर हमेशा हावी रहता था। इसी डर के कारण एक दिन सलमान की मां ने उनके साथ कुछ ऐसा काम किया, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।


जी हां, ये शॉक्ड कर देने वाली बात यह है कि सलमान की मां सलमा खान ने एक दिन उनका तैराकी को लेकर डर निकलने के लिए उन्हें रस्सी से बांधा और पड़ोस के कुंए में फेंक दिया। असल में मां चाहती थीं कि सलमान तैराकी सीखे, जबकि सलमान तैराकी न सीखने के रोज नए-नए बहाने ढ़ूढ़ते रहते थे। यह बात उनकी मां को अच्छी नहीं लगती थी। नतीजन, एक दिन गुस्से में आकर सलमान को कुंए में ही फेंक दिया, लेकिन इसमें उनकी मां का कोई गलत इरादा नहीं था, बल्कि वो सलमान के मन से पानी का डर दूर करना चाहती थीं। सलमा ने जो सोचकर सलमान को कुंए में फेंका था, उसमें वो सफल रहीं। इसके बाद सलमान के मन से न सिर्फ हमेशा के लिए पानी का डर छूमंतर हो गया, बल्कि वो तैरना भी सीख गए हैं।

बताया जाता है कि इसके बाद तो सलमान अक्सर कुएं में तैरने जाया करते थे और इसी तरह उन्होंने स्विमिंग सीखी और आगे चलकर वो एक बेहतरीन तैराक बने और अपने स्कूल के दिनों में स्विमिंग में कई पुरस्कार भी जीते। सलमान ने स्विमिंग में इंटरनेशल पर भी अपने देश को प्रतिनिधित्व किया है। यानी इसमें कोई संदेह नहीं कि सलमान के एक अच्छे तैराक बनने के पीछे उनकी मां का अहम रोल था।


ये भी पढ़ें

image